नशे की लत के कारण बुरे दौर से गुजर चुके हैं `BIGG BOSS 13` के विनर सिद्धार्थ शुक्ला
इस शो में अपने हरकतों के कारण सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) जीतने चर्चित रहे, उतना वह अपने रियल लाइफ को लेकर भी भी चर्चा में रह चुके हैं.
2 सालों तक रिहैब सेंटर में भी रह चुके हैं
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक वक्त था जब सिद्धार्थ शुक्ला काफी नशा करने लगे थे, जिसकी वजह उन्हें ज्यादा गुस्सा आता था और वो उस गुस्से को कंट्रोल नहीं कर पाते थे. अपनी नशे की लत को छोड़ने के लिए सिद्धार्थ करीबन 2 सालों तक 'रिहैब सेंटर' में भी रहे थे.
शो के एक एपिसोड में हुई थी इस बात पर चर्चा
'बिग बॉस 13' के एक एपिसोड में इसी बात की चर्चा भी हुई थी. घर में सिद्धार्थ को लेकर भाऊ, रश्मि से यह कहते नजर आए थे, 'मैंने सुना है कि सिद्धार्थ शुक्ला करीब 2 साल तक रिहैब सेंटर में रहा है' और इसके बाद रश्मि वे कहा था, 'हां मैंने भी यह बात सुनी है.' रश्मि भाऊ से कहा था कि, 'धारावाहिक दिल से दिल तक में काम करते वक्त उन्होंने सिद्धार्थ के साथ काफी कठिन समय देखा है.'
सिविल इंजीनियर भी हैं सिद्धार्थ
सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म 12 दिसंबर 1985 में मुबंई में हुआ था. सिद्धार्थ ने सिविल इंजीनियर की पढ़ाई की है. उनकी दो बड़ी बहनें भी हैं. सिद्धार्थ शुक्ला का वैसे तो इलाहबाद के रहने वाले हैं. उन्होंने अपनी पढ़ाई सेंट जेवियर स्कूल फोर्ट से की है.
इंटीरियर डिजाइनिंग का भी किया है कोर्स
सिद्धार्थ ने इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स भी किया है. वैसे तो सिद्धार्थ को शुरू से ही एथेलेटिक्स और स्पोर्ट्स का काफी शौक था. वह अपनी स्कूली दिनों में टेनिस और फुटबॉल में माहिर थे. 2008 में सिद्धार्थ शुक्ला ने टीवी शो 'बाबुल का आंगन छूटे न' से करियर की शुरुआत की. इसके बाद वह 'जाने पहचाने से अजनबी' शो में बतौर लीड एक्टर नजर आए. इस शो में उनके किरदार को दर्शकों ने खूब पंसद किया.
फिल्मों में भी काम कर चुके हैं सिद्धार्थ
साल 2013 में सबसे पॉपलुर शो 'आनंदी' में सिद्धार्थ की एंट्री हुई थी, जिसके बाद सिद्धार्थ को काफी फेम मिला और घर-घर में लोग उन्हें जानने लगे. सिद्धार्थ शुक्ला डांस रियलिटी शो 'झलक दिख लाजा' में भी दिखाई दिए. इस शो में सिद्धार्थ ने प्रतियोगी बनकर हिस्सा लिया था. सिद्धार्थ को सबसे बड़ा 2014 में मिला, धर्मा प्रोडक्शन में सिद्धार्थ को तीन फिल्मों से ऑफर आया. 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' में सिद्धार्थ शुक्ला की एक्टिंग की काफी तारीफ की गई. उन्हें अपने अच्छे काम के लिए कई अवॉर्डों से भी नवाजा गया.