साउथ की ये एक्ट्रेस हैं Tattoo की दीवानी, Samantha और Shruti भी हैं इस टॉप 7 लिस्ट में

सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वालीं एक्ट्रेस हर किसी के लिए स्टाइल स्टेटमेंट होती हैं. इस मामले बॉलीवुड की एक्ट्रेस हों या साउथ की हसीनाएं सभी को फॉलो करने वालों की कमी नहीं है. ऐसे में Tattoo के दीवानों के लिए भी कई साउथ एक्ट्रेस इंस्प्रेशन बन जाती हैं. क्योंकि ये भी Tattoo बनवाने के लिए क्रेजी हैं. इस लिस्ट में सामंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) और श्रुति हासन (Shruti Haasan) जैसी टॉप एक्ट्रेस के नाम भी शुमार हैं.

1/11

इन पर चढ़ा टैटू फीवर

टैटू लवर्स हैं रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और तापसी पन्नू (Taapsee Pannu), आगे की स्लाइड में देखिए कौन-कौन है इस लिस्ट में... 

2/11

समांथा अक्किनेनी को है टैटू से प्यार

सुपरस्टार नार्गाजुन की बहूरानी और एक्ट्रेस समांथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. उन्होंने 3 टैटू गुदवाए हैं. जब भी मौका मिलता है समांथा अपने टैटू शो करने से पीछे नहीं हटतीं. उन्होंने गर्दन के नीचे ‘YMC’ और रिब केज पर पति नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) के सिग्नेचर बनवाए हैं. (फोटो साभार: Instagram)

 

3/11

पति नागा को भी किया समांथा ने कॉपी

इन दो टैटू के अलावा समांथा ने बाएं हाथ की कलाई पर दो अप साइड ऐरो बनवाए हैं. बता दें कि ऐसा ही साइन उनके पति की कलाई पर भी है. (फोटो साभार: Instagram)

4/11

श्रुति हासन ने का तमिल लव

कमल हासन की बेटी और एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Haasan) भी टैटू फीवर का शिकार हैं. उनकी कई तस्वीरों में हम उनकी पीठ पर बना तमिल लिपि में गुदा हुआ टैटू देख सकते हैं. (फोटो साभार: Instagram)

5/11

कानों के पास म्यूजिक की धुन

श्रुति भले ही एक्ट्रेस हैं लेकिन उनका संगीत से प्रेम भी किसी से छिपा नहीं है. इसलिए उन्होंने अपने कान के पीछे एक म्यूजिक साइन बनवाया है. (फोटो साभार: Instagram)

6/11

रश्मिका मंदाना की कलाई पर है ये मैसेज

रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की खूबसूरत कलाई पर एक खूबसूरत मैसेज भी नजर आता है. वहां लिखा है, 'इररिप्लेसेबल' जिसका मतलब है, जो बदला न जा सके. (फोटो साभार: Instagram)

7/11

एनिमेशन से प्यार

इस लिस्ट में तृषा कृष्णन (Trisha Krishnan) का नाम भी शमिल है, उन्होंने भी अपने शरीर पर कई टैटू बनवाए हैं. तृषा कृष्णन (Trisha Krishnan) ने अपने सीने पर फेवरेट कार्टून फाइंडिंग नेमो की फिश का डिजाइन बनवाया है. (फोटो साभार: Instagram)

8/11

ये भी हैं तृषा की पहचान

तृषा कृष्णन (Trisha Krishnan) ने और भी कई टैटू बनवाए हैं, जिनमें से एक उनके कंधे और हाथ की कलाई पर दो टैटू हैं. (फोटो साभार: Instagram)

9/11

नयनतारा के हाथ पर अब तक है प्रभुदेवा का प्यार

बीते सालों में तमिल एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) और प्रभु देवा की रिलेशनशिप काफी चर्चा में रही है. अब प्रभु देवा का उनसे ब्रेकअप हो चुका है. लेकिन उनकी कलाई पर अब भी ये गुजरी यादें नजर आती हैं. उन्होंने पहले 'प्रभु' लिखवाया था, जिसे अब मॉडिफाइड करवाकर उन्होंने 'पॉजिटिविटी' कर दिया है. (फोटो साभार: Instagram)

10/11

प्रियमणी का फैवरेट है कौन?

तमिल फिल्म एक्ट्रेस प्रियमणि अपने पापा से कितना प्यार करती हैं यह उनका टैटू बताता है. उन्होंने हाथों की कलाई पर 'डैडीज गर्ल' लिखवाया है. (फोटो साभार: Instagram)

11/11

तापसी के पैरों में पंख

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने भी कई साउथ फिल्मों में काम किया है. उन्होंने भी अपने पैर पर फ्लाइंग गर्ल का साइन बनवाया है. (फोटो साभार: Instagram)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link