`वन नाइट स्टैंड` से लेकर कॉन्डम के विज्ञापन तक, जब Sunny Leone ने किया विवादों का सामना
सनी लियोनी (Sunny Leone) ने जब पोर्न इंडस्ट्री छोड़कर भारतीय सिनेमा जगत में कदम रखा तो इसका जमकर विरोध हुआ था. तमाम दिग्गज एक्ट्रेसेज ने भी सनी के बॉलीवुड में आने की खिलाफत की थी. हालांकि सभी विवादों को चीरते हुए सनी ने हिंदी सिनेमा में अपना सिक्का जमाया.
जब पति ने जताया काम पर ऐतराज
कम लोग ये बात जानते हैं कि सनी लियोनी के पति डैनियल वीबर को एक्ट्रेस के दूसरे मर्दों के साथ पोर्न फिल्में शूट करने से आपत्ति थी. उनके ये बात कहने के बाद सनी को उनके प्यार का अहसास हुआ था.
बयान पर विवादों में घिरी थीं सनी
फिल्म One Night Stand की रिलीज से पहले एक प्रमोश्नल इंटरव्यू में सनी लियोनी (Sunny Leone) ने कहा था कि वन नाइट स्टैंड किसी का भी निजी मामला है. बेबाक सनी ने कहा कि वह खुद भी सिंगल रहते हुए कई बार ऐसा कर चुकी हैं. उनके इस बयान पर भी खूब बवाल हुआ था.
कॉन्डम के विज्ञापन पर हुआ बवाल
सनी लियोनी (Sunny Leone) के एक कॉन्डम एड के चलते गुजरात में काफी वबाल हुआ था. दरअसल यह एड नवरात्रि के मौके पर रिलीज किया गया था जिसमें सनी लियोनी (Sunny Leone) को दिखाया गया था. बात जब बढ़ी तो आनन फानन में ये पोस्टर हटवाए गए.
जब परफॉर्मेंस को लेकर हुआ विवाद
31 दिसंबर 20017 की रात सनी लियोनी (Sunny Leone) को बेंगलुरू की एक न्यू पार्टी में परफॉर्म करना था. कर्नाटक के कुछ संगठनों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. बात बढ़ गई और कुछ ऐक्टिविस्ट्स ने एक साथ सुसाइड करने की धमकी तक दे डाली. बवाल बढ़ता देख बेंगलुरु पुलिस ने सनी को परफॉर्म करने की इजाजत नहीं दी.
विवादों से पुराना है सनी लियोनी का नाता
सनी लियोनी (Sunny Leone) अक्सर ही विवादों में बनी रही हैं. आज उनके बर्थडे पर हम आपको बताने जा रहे हैं एक्ट्रेस की जिंदगी के कुछ सबसे बड़े विवादों के बारे में.
जमकर हुआ था विरोध
सनी लियोनी (Sunny Leone) ने जब पोर्न की दुनिया छोड़कर भारतीय सिनेमा जगत में कदम रखना चाहा तो उनका भरसक विरोध हुआ. तमाम एक्ट्रेसेज ने उन पर तंज कसे लेकिन बावजूद इस सबके सनी हिंदी सिनेमा में सिक्का जमाने में कामयाब रहीं.
आज है सनी लियोनी की बर्थडे
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) गुरुवार को अपना 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. हालांकि हिंदी सिनेमा में अब तक लंबा सफर तय कर चुकीं सनी के लिए शुरुआत कभी भी आसान नहीं रही थी.