Taarak Mehta की हसीना Aradhana Sharma ने बिकिनी पहनकर झाड़ियों में दिए ऐसे पोज, बढ़ गई फैंस की बेचैनी

Aradhana Sharma TMKOC: छोटे पर्दे के पॉपुलर शो `तारक मेहता का उल्टा चश्मा` (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) का हिस्सा रहीं आराधना शर्मा (Aradhana Sharma) रियल लाइफ में काफी बोल्ड हैं. एक्ट्रेस इन दिनों लगातार अपने हुस्न के जलवों की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. `तारक मेहता का उल्टा चश्मा` से आराधना को अलग और नई पहचान मिली है. आराधना शर्मा आज कल कई बोल्ड फोटोशूट्स करा रही हैं. अपने हर फोटोशूट से वो तहलका मचा देती हैं. इस बार भी सामने आई तस्वीरें भी कमाल की हैं.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Mon, 30 Aug 2021-12:29 pm,
1/9

हसीना ने दिखाईं अदाएं

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) का हिस्सा रहीं आराधना शर्मा (Aradhana Sharma) ने अपनी बोल्ड बिकीन तस्वीरें पोस्ट की हैं. वो इन तस्वीरों में काफी हसीन लग रही हैं. 

 

2/9

सोशल मीडिया पर रहती हैं खूब एक्टिव

आराधना शर्मा (Aradhana Sharma) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें पोस्ट कर के फैंस का दिल जीत लेती हैं. इस बार भी उन्होंने ठीक ऐसा ही किया है. उनके अदाएं बेहद दिलकश हैं. 

3/9

झाड़ियों में दिए पोज

आराधना शर्मा (Aradhana Sharma) के इस फोटोशूट में कमाल के पोज दे रही हैं. उन्होंने बिकिनी और मोनॉकिनी पहनी है. कुछ तस्वीरों में वो हॉट रेड मनॉकिनी में दिखी तो कुछ में उन्होंने शर्ट के ऊपर मल्टी कलर की बिकिनी पहनी है. 

4/9

निराला है अंदाज

आराधना शर्मा (Aradhana Sharma) ने इन तस्वीरों में झाड़ियों के बीच पोज दे रही हैं. फैंस को उनका अंदाज और स्टाइल खूब पसंद आ रहा है. इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. 

5/9

इंस्टाग्राम पर हैं स्टार

आराधना शर्मा (Aradhana Sharma) की  इंस्टाग्राम पर उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. आराधना शर्मा अपनी बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरों के साथ अपने डांस वीडियो की झलक सोशल मीडिया पर फैंस से साझा करती रहती हैं. 

6/9

इस शो से हुई पॉपुलर

आराधना शर्मा (Aradhana Sharma) स्प्लिट्सविला-12 (Splitsvilla 12) से पहचान मिली. वो बतौर कंटेस्टेंट शो का हिस्सा बनी थीं. शो में लोगों को उनके लुक्स खूब भाए थे. आराधना स्प्लिट्सविला में अपने बोल्ड अंदाज को लेकर काफी सुर्खियों में रही थीं. 

7/9

इस शो से की करियर की शुरुआत

आराधना एक्ट्रेस होने के साथ-साथ डांसर और मॉडल भी हैं. आराधना शर्मा (Aradhana Sharma) Boogie Woogie डांस रियालिटी शो से अपने करियर की शुरुआत की थी. डांस के लिए उनका प्यार उन्हें 'डांस इंडिया डांस' में भी ले आया था. 

 

8/9

इन शोज का रहीं हिस्सा

इसके अलावा आराधना शर्मा (Aradhana Sharma) कई डेली सोप्स का हिस्सा भी रही हैं. वे 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)' से पहले 'अलादीन नाम तो सुना होगा' और 'हीरो गायब...' में भी नजर आई थीं. 

 

9/9

ऐसा था आराधना रोल

बता दें कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)' में दवाइयों की कालाबाजारी पर कई एपिसोड्स दिखाए गए. इसी बीच शो में आराधना शर्मा (Aradhana Sharma) की एंट्री हुई थी. वो शो में हमेशा फॉर्मल ड्रेस पहने ही नजर आती थी. उन्होंने लेडी डिटेक्टिव का किरदार निभाय था. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link