`Taarak Mehta...` की `रोशन भाभी` Jennifer ने बनाया अपना ऐसा हाल, गले में अंडे के साथ टांगा घोसला

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: `तारक मेहता का उल्टा चश्मा` हर घर में पसंद किया जाने वाला शो है. ये शो कई सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है. इस शो के सभी कलाकारों ने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है. अब फैंस इनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी जानना चाहते हैं. `तारक मेहता का उल्टा चश्मा` की लंबी-चौड़ा स्टारकास्ट हैं. इनमें से एक हैं `रोशन भाभी` का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री (Jennifer Mistry Bansiwal). जेनिफर मिस्त्री ने अपनी कई अजीबों-गरीब तस्वीरें शेयर की हैं.

1/5

जेनिफर मिस्त्री अब TMKOC में नहीं आ रहीं नजर

जेनिफर मिस्त्री (Jennifer Mistry Bansiwal) 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में 'रोशन भाभी' का किरदार निभाती हैं. जेनिफर को लोग बहुत प्यार करते हैं. जेनिफर एक प्यारी सी बेटी की मां हैं.

 

 

2/5

जेनिफर मिस्त्री सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव

जेनिफर मिस्त्री (Jennifer Mistry Bansiwal) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अपने से जुड़ी हर अपडेट देती रहती हैं. सोशल मीडियो पर हाल ही में उन्होंने अजीबो-गरीब तस्वीरें शेयर की हैं, जो लोगों को हैरान कर रही हैं.   

3/5

जेनिफर मिस्त्री ने पहनी मोरप्रिंट वाली ड्रेस

जेनिफर मिस्त्री (Jennifer Mistry Bansiwal) इन तस्वीरों में मोरप्रिंट वाली ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. साथ ही उन्होंने गले में एक नेकलेस पहना है, जो कि देखने में एक घोसेले जैसा है.   

4/5

जेनिफर मिस्त्री ने पहना गले में घोसला

जेनिफर मिस्त्री (Jennifer Mistry Bansiwal) का ये नेकलेस ही चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, उनका नेकलेस एक घोसला ही है, जिसमें तीन अंडे और एक चिड़िया भी लगी हुई है. ये एक आर्टिफिशियल घोसला है.   

5/5

जेनिफर मिस्त्री का स्टाइल कर रहा हैरान

जेनिफर मिस्त्री (Jennifer Mistry Bansiwal) के फैंस वैसे तो उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं, लेकिन गले में लटके इस घोसले को देखकर हैरान हो रहे हैं. 

(सभी तस्वीरें जेनिफर मिस्त्री के इंस्टाग्राम हैंडल से ली गई हैं.)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link