Unmarried Bollywood Actress: परफेक्ट दूल्हे की तलाश में कोई हुई 46 की तो किसी के निकल गए 45 साल!

Unmarried Bollywood Actress after over 40: कहते हैं जोडियां ऊपर वाला बनाता है और देर सवेर से ही सही जिसे मिलना होता है वो मिल ही जाता है. लगता है इसी इंतजार में बॉलीवुड की कुछ एक्ट्रेस ने निकाल दिए हैं सालों. कोई 40 की हो गई हैं तो कोई 46 की लेकिन परफेक्ट दूल्हे की तलाश अब तक जारी है.

1/6

Tabu: 90 के दशक से अपने करियर की शुरुआत करने वाली ये हसीना आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं और हर बार अपने किरदारों से एक अलग छाप छोड़ती हैं. तब्बू 51 साल की हो चुकी हैं लेकिन आज तक उन्हें राइट पार्टनर नहीं मिला है. तब्बू को अकेले रहना पसंद हैं और फिलहाल वो अपनी मर्जी की मालिक हैं. (फोटो – सोशल मीडिया) 

2/6

Sushmita Sen: मिस यूनिवर्स रह चुकीं सुष्मिता के दीवाने आज भी लाखों हैं लेकिन इस हसीना के मन को कोई ऐसा भाया ही नहीं जो उनका हमसफर बने. तभी तो 46 साल की हो चुकीं सुष्मिता सेन आज भी अकेली हैं. रोहमन शॉल को काफी समय तक डेट करने के बाद ये दोनों भी अलग हो चुके हैं. (फोटो – सोशल मीडिया) 

3/6

Ameesha patel: अपनी पहली फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ की मासूम सी सोनिया ने हर किसी का दिल धड़काया लेकिन आज तक अमीषा पटेल का दिल किसी के लिए नहीं धड़का है. तभी तो 45 साल की हो चुकीं अमीषा आज भी कुंवारी हैं. अमीषा पटेल ने अभी तक शादी नहीं की है. (फोटो – सोशल मीडिया)

4/6

Sakshi Tanwar: टीवी से फिल्म और फिल्म से ओटीटी तक का सफर तय कर चुकीं साक्षी तंवर भी कमाल एक्ट्रेस हैं. लेकिन उन्होंने भी लगता है अकेले ही रहने का फैसला ले लिया है. 49 साल की साक्षी तंवर सिंगल मदर हैं, उन्होंने बेटी को गोद लिया है लेकिन उनके लिए शादी...’ना बाबा ना’. (फोटो – सोशल मीडिया)

5/6

Tanishaa Mukerji: काजोल का दिल अजय देवगन के लिए धड़का और दोनों ने शादी कर ली लेकिन काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी की परफेक्ट दूल्हे की तलाश आज भी जारी है. 44 साल की हो चुकी ये हसीना एक्टिंग में वापसी का प्लान बना चुकी हैं लेकिन शादी का प्लान कब बनाएंगी ये भगवान ही जानता है. (फोटो – सोशल मीडिया)   

6/6

Nargis Fakhri: रॉकस्टार से रातों रात छाने वालीं नरगिस फाखरी का नाम रणबीर कपूर जैसे स्टार के साथ भी जुड़ चुका है लेकिन आज तक नरगिस ने शादी नहीं की है. नरगिस फिल्मों में भी ना के बराबर ही नजर आ रही हैं. वैसे हसीना ने उम्र को इस कदर मुट्ठी में कैद किया है कि देखकर कहना मुश्किल है कि ये 42 साल की हो चुकी हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link