Baba Siddique Iftaar Party: एक ही पार्टी में एक जैसी साड़ी पहने पहुंचीं ये हीरोइन, ब्लाउज तक नहीं बदला

Tamannaah Bhatia Sayani Gupta In Same Saree: कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी (Baba Siddique Iftaar Party) में सबसे ज्यादा सितारे एक ही छत के नीचे एक साथ दिखाई देते हैं. रविवार रात बाबा सिद्दीकी ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जिसमें शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) सलमान खान (Salman Khan) से लेकर तमाम वीआईपी लोगों ने शिरकत की. अब इस पार्टी से बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) और सयानी गुप्ता (Sayani Gupta) के खूब चर्चे हो रहे हैं.

1/6

रविवार को राजनेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique Iftar Party) ने मुंबई के ताज लैंड्स एंड में एक स्टार इफ्तार पार्टी की मेजबानी की. इस पार्टी से सयानी गुप्ता (Sayani Gupta) और तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) के खूब चर्चे हो रहे हैं. 

2/6

दरअसल, सोशल मीडिया पर सयानी गुप्ता और तमन्ना भाटिया की तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें ये दोनों एक्ट्रेस बिल्कुल एक जैसी साड़ी में दिखाई दे रही हैं.  

3/6

ऐसे में दोनों ने साथ में सेल्फी भी क्लिक की. सामने आई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इस दौरान साड़ी के कलर से लेकर ब्लाउज के डिजाइन तक सब कुछ एक ही जैसा है. 

4/6

अब सोशल मीडिया पर इस दोनों के रेड कार्पेट लुक के कोलाज बना कर भी लोग शेयर कर सकते हैं. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि दोनों के आउटफिट्स में जरा सा भी अंतर नहीं है. 

5/6

तमन्ना भाटिया ने अपने इस लुक को सिर्फ ईयरपीस के साथ कैरी किया. इसके साथ ही उन्होंने बालों का जूड़ा बनाया हुआ था. 

6/6

वहीं सयानी गुप्ता ने इस साड़ी को पोटली बैग के साथ टीम अप किया. एकट्रेस ने अपने बॉब कट बालों को खुला रखा था साथ ही गले में सफेद मोतियों के चोकर के साथ अपने लुक को पूरा किया था. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link