The Kapil Sharma Show के स्टार्स हैं काफी पढ़े-लिखे, इस डिग्री के साथ Kiku Sharda ने छोड़ा कपिल को भी पीछे

`द कपिल शर्मा शो` (The Kapil Sharma Show) जल्द ही टीवी पर वापसी करने वाला है. एक बार फिर कपिल शर्मा की टीम लोगों का मनोरंजन करेगी. इस शो के सभी कलाकारों ने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है. अब फैंस इनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी जानना चाहते हैं. ऐसे में हम आपको आज बताएंगे कि कपिल शर्मा (Kapil Sharma) से लेकर कीकू शारदा (Kiku Sharda) और भारती सिंह (Bharti Singh) से लेकर सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakraborty) ने कितनी पढ़ाई की है और किसके पास कौन सी डिग्री है.

1/6

कपिल शर्मा

कॉमेडियन-अभिनेता कपिल शर्मा (Kapil Sharma) 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) के नए सीज़न के साथ छोटे पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. कपिल ने हिंदू कॉलेज अमृतसर से कला स्नातक (Bachelor of Arts) और कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा किया है. इसके अलावा उन्होंने एपीजे कॉलेज जालंधर से वाणिज्यिक कला में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (Diploma in Commercial Arts) किया है.

 

2/6

कीकू शारदा

कीकू शारदा (Kiku Sharda) जिन्होंने फरवरी में ऑफ-एयर हुए 'द कपिल शर्मा शो' के पिछले सीजन में कई अलग-अलग किरदार निभाए, उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा डॉन बॉस्को हाई स्कूल, मुंबई से की. नरसी मोनजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया. इसके बाद उन्होंने चेतन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च से एमबीए किया. 

 

3/6

चंदन प्रभाकर

'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) के चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) उर्फ चंदू ने अपनी स्कूली शिक्षा अमृतसर, पंजाब में पूरी की. उन्होंने अपनी हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई श्री राम आश्रम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अमृतसर से की. बाद में, चंदन ने हिंदू कॉलेज, अमृतसर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक किया.   

4/6

सुमोना चक्रवर्ती

सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) ने अपनी स्कूली शिक्षा लॉरेटो कॉन्वेंट स्कूल, लखनऊ और हीरानंदानी फाउंडेशन स्कूल, पवई, मुंबई से पूरी की. बाद में, उन्होंने जय हिंद कॉलेज, मुंबई से अर्थशास्त्र में कला स्नातक (Bachelor of Arts in Economics) की डिग्री हासिल की.   

5/6

अर्चना पूरन सिंह

'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) के पिछले सीजन में विशेष जज रहीं अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ने देहरादून में सेंट जीसस एंड मैरी स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की. इसके बाद वो अंग्रेजी ऑनर्स (English Honors) में डिग्री हासिल करने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वुमन गई।  

6/6

भारती सिंह

भारती सिंह (Bharti Singh) ने अपनी स्कूली शिक्षा अमृतसर के एक सरकारी स्कूल में पूरी की. बाद में वो बीबीके डीएवी कॉलेज फॉर विमेन, पंजाब में कला स्नातक (Bachelor in Arts) में अपनी डिग्री पूरी करने चली गईं. उन्होंने आई के गुजराल पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय से इतिहास में स्नातकोत्तर (Postgraduation) भी किया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link