Rubina और Abhinav के तलाक की बात सामने आते ही VIRAL हो रहीं ये बोल्ड PHOTOS

रियलिटी शो `बिग बॉस 14` (Bigg Boss 14) में रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) के तलाक बात सामने आई है.

ऋतु त्रिपाठी Nov 30, 2020, 23:53 PM IST
1/9

रुबीना के इस खुलासे के बाद से उनके फैंस में काफी निराशा है. 

2/9

क्योंकि रुबीना और अभिनव की जोड़ी टीवी इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली जोड़ियों में शुमार है. 

3/9

दरअसल एक टास्क के दौरान रुबीना दिलैक खुलासा किया वो और अभिनव शुक्ला इसी साल (नवम्बर में) तलाक लेने वाले थे. 

4/9

साथ ही रुबीना दिलैक यह भी कहती नजर आईं कि उन्होंने और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) ने इसी वजह के चलते 'बिग बॉस 14' में आने का फैसला लिया था. 

5/9

'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) के मेकर्स ने नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) फूट-फूटकर रोती हुई नजर आ रही हैं. 

6/9

रुबीना दिलाइक एक पोडियम पर खड़ी हैं. रुबीना दिलैक रोते हुए कह रही हैं कि बिग बॉस की वजह से उन्हें और अभिनव शुक्ला को साथ रहने का मौका मिल गया है.

7/9

इस दौरान अभिनव शुक्ला भी काफी भावुक दिखे. 

8/9

पिछले एपिसोड में सलमान खान (Salman Khan) ने खुलासा किया है कि रुबीना (Rubina Dilaik) इस सीजन की पहली फाइनल कंटेस्टेंट्स हैं. उन्होंने कहा कि रुबीना शुरू से ही इस शो को खूबसूरती से खेलती आ रही हैं. 

9/9

हाल ही में एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने उन्हें इम्यूनिटी स्टोन दिया था, जिसकी मदद से रुबीना किसी भी नॉमिनेशन से बच सकती हैं. सभी तस्वीरें साभार: Instagram@RubinaDilaik

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link