एक्टर नहीं, कभी क्रिकेटर बनना चाहते थे ये Bollywood Star

बॉलीवुड के कुछ एक्टर्स की किस्मत अगर साथ देती तो वे आज एक्टिंग नहीं क्रिकेटर की दुनिया में नाम कमाए होते.

1/5

इरफान खान

29 अप्रैल को इस दुनिया को अलविदा कहने वाले बॉलीवुड के दिग्गज इरफान खान की याद हमेशा हम सबको आएगी. लोग उनकी अभिनय के कायल थे. आप में से शायद ही किसी को पता होगा कि इरफान को क्रिकेट से बेहद लगाव था. वह बचपन से ही क्रिकेट में ही अपना करियर बनाना चाहते थे. घर के पास में स्टेडियम था, तो वहां प्रैक्टिस भी करने जाते थे. उनका सेलेक्शन भी प्रतिष्ठित सीके नायडू ट्रॉफी के लिए हो गया था, लेकिन पैसों की तंगी के चलते उनको अपना पहला प्यार छोड़ना पड़ा. 

2/5

दीपक दुलकर

रामानंद सागर के 'श्रीकृष्णा' में बलराम बने दीपक दुलकर को एक्टिंग से ज्यादा क्रिकेटर बनने का शौक था, लेकिन एक हादसे ने उनकी ये इच्छा तोड़ दी. कॉलेज के जमाने से वह एक अच्छे स्पिनर में गिने जाते थे, लेकिन एक हादसे में उनकी उंगली में ऐसी चोट लगी कि वह क्रिकेट खेलने में असमर्थ हो गए और उन्हें टीम से बाहर निकलना पड़ा. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और बलराम के रोल से फेमस हो गए.

3/5

अंगद बेदी

बॉलीवुड एक्टर और मॉडल अंगद बेदी भी कभी एक्टिंग से ज्यादा क्रिकेट में अपने जोश का दिखाना चाहते थे लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और वो अंडर-16 और अंडर-19 में दिल्ली के लिए क्रिकेट खेलने के बाद भी एक्टिंग की दुनिया में ही जम पाए. वे गौतम गंभीर और युवराज सिंह के साथ भी क्रिकेट खेल चुके हैं. बता दें कि अंगद के फादर बिशन सिंह बेदी इंडियन क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके हैं. अंगद वेबसीरीज इनसाइड एज में भी क्रिकेट टीम के कैप्टन का रोल निभा कर अपनी इस इच्छा को एंटिंग से भी पूरा कर लिया.

4/5

साकिब सलीम

हुमा कुरैशी के भाई और एक्टर साकिब सलीम  को आपने एक्टिंग करते हुए देखा है, लेकिन क्या आपको पता है वह क्रिकेटर रह चुके हैं और इसी में अपना करियर भी बनाना चाहते थे, लेकिन किस्मत एक्टिंग की दुनिया में ले आई. साकिब सलीम अपने राज्य जम्मू-कश्मीर का क्रिकेट में प्रतिनिधित्व करने के साथ विराट के साथ भी बचपन में खेल चुके हैं. साकिब ने रणवीर सिंह की फिल्म 83 में मोहिंदर अमरनाथ का रोल निभाया है.

5/5

अपारशक्ति खुराना

आयुष्मान खुराना के भाई और एक्टर अपारशक्ति खुराना ने एक्टिंग की दुनिया में अपना नाम कमा लिया है, लेकिन वह असल में क्रिकेटर ही बनना चाहते थे. वह हरियाणा की अंडर 19 टीम के कप्तान रह चुके हैं, लेकिन किस्मत एक्टिंग में ही लिखी थी. स्त्री, लुका छिपी और दंगल जैसी फिल्मों के अलावा वे रेडियो जॉकी, वकील, थियेटर एक्टर भी रह चुके हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link