सलमान खान- कैटरीना कैफ के अलावा इन बॉलीवुड सितारों ने ब्रेकअप के बाद भी बरकरार रखी दोस्ती- See PHOTOS

मिल कर बिछड़ना यानि ब्रेकअप, ये दस्तूर आम लोगों तक ही सीमित नहीं बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी दिल टूटने का रिवाज आम है.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Fri, 10 Apr 2020-12:52 am,
1/6

सलमान खान- कैटरीना कैफ

ऐश्वर्या राय बच्चन से ब्रेकअप के बाद सलमान खान की जिंदगी में कैटरीना कैफ की एंट्री हुई, खबर आनी शुरू हो गई कि जल्द ही सलमान कैटरीना को अपनी दुल्हन बना लेंगे लेकिन ये रिश्ता पलक झपकते टूट गया. कैटरीना कैफ को बॉलीवुड इंडस्ट्री में लाने वाले सलमान खान ही थे और फिर दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा लेकिन इस रिश्ते के बीच एंट्री हुई बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो रणवीर कपूर की. फिर क्या था जैसे हर लड़कियों को रणवीर कपूर ने अपने क्यूटनेस का दीवाना किया वहीं कैटरीना कैफ उनके इश्क में फना हो गईं. कैटरीना कैफ ने सलमान खान से दूरी बना ली और रणवीर कपूर संग उनके इश्क के किस्से बॉलीवुड गलियारे में आम होने लगे. खैर ये रिश्ता भी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाया. रणवीर कपूर से ब्रेकअप के बाद सल्लू भाई ने कैटरीना कैफ को दिया अपना एक बार फिर से कंधा लेकिन इस बाद प्रेमी नहीं बल्कि दोस्ती का बढाया हाथ. 

2/6

दीपिका पादुकोण- रणबीर कपूर

रणबीर कपूर की जिंदगी में प्यार ने कई बार दस्तक दी. आज बेशक वो आलिया भट्ट से इश्क फरमा रहे हैं लेकिन किसी जमाने में दीपिका पादुकोण से उनके इश्क के किस्से हर किसी की जुबान पर थे. दीपिका पादुकोण इस कदर रणबीर के प्यार में दीवानी थीं कि उन्होंने रणवीर के नाम का टैटू भी बनवा लिया था. दीपिका और रणवीर का प्यार कुछ सालों तक तो उफान पर रहा लेकिन इस रिश्ते ने जल्द ही दम तोड़ दिया. दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह से शादी कर ली. आज दीपिका पादकुोण सब भूल रणवीर कपूर संग ना सिर्फ स्क्रीन शेयर कर रही हैं बल्कि कई इवेंट में भी दोनों साथ नजर आते हैं वो मुस्कुराते हुए. 

3/6

आलिया भट्ट- सिद्धार्थ मल्होत्रा

आलिया भट्ट का दिल आज बेशक रणवीर कपूर के लिए धड़कता है लेकिन एक समय में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ वो प्यार की कसमें खाती थीं. आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा का ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया लेकिन आलिया भट्ट रणवीर कपूर संग इश्क फरमाने के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा संग दोस्ती भी बेहतरीन तरीके से निभा रही हैं. 

4/6

अनुष्का शर्मा - रणवीर सिंह

फिल्म बैंड बाजा बारात के बाद रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा ने एक दूसरे को अपना दिल दे दिया. रणवीर और अनुष्का का ये रिश्ता कई सालों तक खुशनुमा रहा लेकिन लीला यानि दीपिका पादुकोण की जिंदगी में आते ही राम यानि रणवीर सिंह ने अनुष्का शर्मा से मुंह फेर लिया. गोलियों की रास लीला रामलीला फिल्म के बाद दीपिका और रणवीर एकदूसरे को दिल दे बैठे और अनुष्का शर्मा का पत्ता कट गया. आज अनुष्का शर्मा मिसेज विराट कोहली हो चुकी हैं और वो रणवीर सिंह को माफ कर दोस्ती का हाथ आगे बढ़ा चुकी हैं.  

5/6

करीना कपूर - शाहिद कपूर

सैफ अली खान से पहले करीना कपूर और शाहिद कपूर के अफेयर की खबरें बॉलीवुड गलियारे में बेहद आम थीं. शाहिद, करीना एक दूसरे के इश्क में पूरी तरह से मशरुफ थे इसी बीच करीना की जिंदगी में सैफ अली खान की एंट्री हो गई. लंबे अफेयर के बाद करीना सैफ की बेगम बन गईं और शाहिद ने मीरा राजपूत संग शादी रचा ली. शाहिद कपूर और करीना कपूर सब भूल आज अच्छे दोस्त हैं. 

6/6

ऋतिक रोशन - सुजैन खान

ऋतिक रोशन ने सुजैन खान से शादी की और दोनों का लंबे समय बाद तलाक हो गया, इस तलाक की वजह कंगना रनौत को बताया गया. हालांकि असलियत क्या है इस बारे में हमे कोई खास जानकारी नहीं है लेकिन तलाक के बाद भी ऋतिक और सुजैन ने अच्छी दोस्ती निभाई. इस दोस्ती की ही वजह से आज सुजैन खान ने एक बार फिर से ऋतिक रौशन की जिंदगी में वापसी की है. हालांकि कहा ये जा रहा है कि सुजैन खान ने ऋतिक नहीं बल्कि अपने दोनों बच्चों के लिए ऋतिक की जिंदगी में वापस आई हैं.    

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link