कारगिल विजय दिवस: आज भी इन 5 फिल्मों को देख जोश से भर उठता है मन

कारगिल की इस लड़ाई में सेना की बहादुरी के किस्से को बड़े पर्दे में उतारने में बॉलीवुड काफी हद तक सफल साबित हुई.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Sun, 26 Jul 2020-11:36 am,
1/5

फिल्मः एलओसी कारगिल | सालः 2003

करगिल युद्ध पर पहली बार जो फिल्म बनी थी, उसका नाम था 'एलओसी कारगिल'. यह फिल्म 12 दिसंबर 2003 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के निर्देशक जेपी दत्ता थे. इस फिल्म में अजय देवगन, संजय दत्त, अभिषेक बच्चन, करीना कपूर, सैफ अली खान और सुनील शेट्टी मुख्य भूमिका में थे.

2/5

फिल्मः लक्ष्य | सालः 2004

'एलओसी कारगिल' के बाद जिस फिल्म की सबसे ज्यादा चर्चा हुई वह थी 'लक्ष्य'. इस फिल्म में ऋतिक रोशन, प्रीति जिंटा, अमिताभ बच्चन, अमरीश पुरी और ओम पुरी मुख्य भूमिकाओं में थे. यह फिल्म 18 जून 2004 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर ने डायरेक्ट किया था.

3/5

फिल्मः टैंगो चार्ली | सालः 2005

'एलओसी कारगिल' और 'लक्ष्य' के अलावा भी एक और फिल्म कारगिल युद्ध पर बनी थी, जो थी अजय देवगन, बॉबी देओल और संजय दत्त की फिल्म 'टैंगो चार्ली'. यह फिल्म 25 मार्च 2005 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के निर्देशक मणी शंकर थे.

4/5

फिल्मः धूप | सालः 2003

करगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों के जीवन संघर्षों पर बनी फिल्म 'धूप' को भी दर्शकों का भरपुर प्यार मिला था. इस फिल्म में ओम पुरी और गुल पनाग मुख्य भूमिकाओं में थे. यह फिल्म भी 2003 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. 

5/5

फिल्मः स्टंप्ड | सालः 2003

'एलओसी कारगिल' के अलावा 2003 में एक और फिल्म 'स्टंप्ड' कारगिल युद्ध पर बनी थी. 'स्टंप्ड' में 1999 में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप और करगिल युद्ध दोनों के बीच फंसी जनता की कहानी को दिखाया गया था.   

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link