PHOTOS: दिव्या भारती के ये 5 गाने कर देंगे आपको नाचने पर मजबूर
नई दिल्ली : दिव्या भारती (Divya Bharti) का आज जन्मदिन (24 फरवरी) है. आइए जानते है दिव्या भारती के 5 बेहतरीन गाने.
1/5
90 के दशक का सबसे पसंदीदा गाना तेरी उम्मीद तेरा इंतज़ार करते हैं था.
90 के दशक का सबसे पसंदीदा गानों में से एक था 'तेरी उम्मीद तेरा इंतज़ार करते हैं' सॉग. लोगों को अभी भी याद आती हैं दिव्या भारती.
2/5
दर्शको को अभी भी याद हैं ये सॉग
'ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं' सॉन्ग में शाहरुख खान दिखी थी दिव्या भारती
3/5
तू पागल प्रेमी आवारा में गोविंदा के साथ खूब जमी जोड़ी
'तू पागल प्रेमी आवारा' में गोविंदा के साथ दिव्या भारती की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था.
4/5
सात समंदर पार... सॉन्ग पर गजब की थिरकी थीं दिव्या भारती
सात समुंदर पार... सॉन्ग पर गजब की थिरकी थी दिव्या भारती. आज भी लोग इस गाने पर नाचने लगते हैं.
(फोटो)
5/5
दीवाना फिल्म के पायलिया गाना ने बनाया था फैंस को दीवाना
यह गाना 'दीवाना' फिल्म का है जो 1992 में रिलीज हुई थी. फिल्म में दिव्या भारती के साथ शाहरुख खान और ऋषि कपूर अहम भूमिका में थे.
(फोटो साभार : इंस्टाग्राम)