सुपरहिट फिल्में देने के बाद भी ये Actress नहीं बना सकीं Bollywood में खुद की पहचान

बॉलीवुड में एंट्री करने से भी ज्यादा मुश्किल हैं यहां टिके रहना. यही कारण है कि इंडस्ट्रीज की 5 हीरोइनों ने सुपरहिट फिल्में देने के बाद भी अपनी जगह नहीं बना सकीं.

1/6

सहाना गोस्वामी

साल 2006 से फिल्म ‘यूं होता तो क्या होता’ से अपना फिल्मी करियर शुरू करनेवाली सहाना ने हाल हगी में 7 मई को अपना जन्मदिन मनाया. सहाना कई और चर्चित फिल्मों में भी नजर आईं, जैसे हनीमून ट्रेवल, रूबरू, रॉक ऑन. कई फिल्में करने के बावजूद सहाना का करियर ग्राफ ऊपर नहीं चढ़ सका और बॉक्स ऑफिस पर वह कुछ धमाकेदार नहीं कर सकीं. हालांकि, उन्होंने अब वेब सीरीज में भी हाथ आजमाना शुरू किया है. 

2/6

शमिता शेट्टी

शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता को भी काफी टैलेंटेड माना जाता है. उन्होंने बॉलीवुड में काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया. साल 2000 में उन्होंने फिल्म ‘मोहब्बतें’ से करियर की शुरुआत की. मल्टीस्टारर ये फिल्म सुपरहिट रही थी, जिसमें शमिता के रोल को काफी सराहा गया था. फिर भी उनको वो मुकाम नहीं मिल पाया, जो शिल्पा ने हासिल किया था. शमिता लंबे समय से बॉलीवुड से दूर हैं. 

3/6

रिंकी खन्ना

राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी और ट्विंकल खन्ना की बहन रिंकी खन्ना ने 1999 में अपना फिल्मी सफर शुरू किया था. बहुत ही कम लोग जानते हैं कि उनका असली नाम रिंकल है. उनकी पहली फिल्म 'प्यार में कभी कभी' थी. हालांकि, 2003 के बाद से रिंकी खन्ना ने किसी भी फिल्म में काम नहीं किया है. ‘मुझे कुछ कहना है’ फिल्म में वह सपोर्टिंग रोल में नजर आई थीं. इसके अलावा वह करीना कपूर की फिल्म ‘चमेली’ में आखिरी बार नजर आई थीं.  फिल्म ‘जिस देश में गंगा रहता है’ भी उनकी चर्चिंत फिल्मों में से रही है, लेकिन वह भी अब बॉलीवुड से बाहर हैं.

4/6

टिस्का चोपड़ा

टिस्का चोपड़ा ने 1993 में अजय देवगन के साथ फिल्म ‘प्लेटफॉर्म’ से अपना करियर शुरू किया था¸ टिस्का ने हर चर्चित निर्देशक, जैसे आमिर खान, प्रकाश झा, मधुर भंडारकर, अभिनय देव, नागेश कुक्कूनूर, अनूप सिंह की फिल्मों में काम किया. यहां तक कि उन्होंने दक्षिण की फिल्मों में भी हाथ आजमाया. सपोर्टिंग रोल में उनकी चर्चित फिल्म ‘तारे जमीं पर’ रही है. बावजूद इसके वह बॉलीवुड में जगह नहीं बना पाईं. अब वह देश-विदेश में तमाम चर्चित थिएटरों में प्ले में व्यस्त हैं. यही नहीं उन्होंने ‘एक्टिंग स्मार्ट’ नाम से बेस्ट सेलर बुक भी लिखी है. 

5/6

अमृता अरोड़ा

2002 में फिल्म ‘कितने दूर कितने पास’ से अपना फिल्मी करियर शुरू करनेवाली अमृता अरोड़ा का करियर ग्राफ बॉलीवुड में मिलाजुला ही रहा. 2009 में शादी से पहले अमृता ने तमाम फिल्में कीं, लेकिन उनको वो ऊंचाइयां नहीं मिल सकीं, जिसकी वो हकदार थीं. यहां तक कि उन्होंने लीक से हटकर फिल्म भी की, जैसे 2004 में आई फिल्म ‘गर्लफ्रेंड’ थी, जो समलैंगिक रिश्तों पर आधारित थी. हिट फिल्मों में ‘आवारा पागल दीवाना’ रही. अपनी बहन मलाइका अरोड़ा के विपरीत अमृता ने खुद को अब पूरी तरह अपने परिवार के इर्द गिर्द समेट रखा है. 

6/6

लीजा रे

लीजा इंडो-कनाडियन अभिनेत्री हैं. उन्होंने 2001 में अपना बॉलीवुड करियर आफताब शिवदासानी के साथ फिल्म कसूर से की थी. ये फिल्म हिट रही लेकिन लिजा के लिए इस फिल्म का फायदा नहीं मिला. वह अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सकी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link