PHOTOS: अपनी इन तस्वीरों से इंटरनेट पर कोहराम मचा रही हैं Disha Patani
दिशा पटानी, Disha Patani, Entertainment news, Bollywood Newsनई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री और फिटनेस के प्रति समर्पित दिशा पटानी (Disha Patani) ने हाल ही में अपनी एक खूबसूरत तस्वीर साझा किया है, जो उनके वर्कआउट के बाद की लग रही है. दिशा ने यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की है. इसके माध्यम से वह बता रही हैं कि वर्कआउट के बाद क्या हालत होती है.
1/5
आंख मारती देखी गईं दिशा
तस्वीर में दिशा शांति का चिह्न दिखा रही हैं, वहीं वह पाउट बनाते हुए आंख भी मार रही हैं.
2/5
पसंद की जा रही है तस्वीर
वायरल पिक में उन्होंने ग्रे स्पोर्ट्स ब्रा और नारंगी रंग का स्पोर्ट्स शॉट्स पहन रखा है, जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं.
3/5
खूब कमेंट कर रहे हैं लोग
इस तस्वीर पर दिशा की बहन खुशबू पटानी ने भी कमेंट किया है.
4/5
फोटो कैप्शन में ये लिखा
कमेंट में उन्होंने 'जी हां!' के साथ मसल्स इमोजी दिया है.
5/5
18 लाख आ चुके हैं लाइक्स
दिशा की इस तस्वीर को 18 लाख लाइक्स मिल चुके हैं. (फोटो साभारः सारी तस्वीरें दिशा पटानी के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई हैं)