PICS: बॉलीवुड में डेब्यू से पहले ही वायरल हुई इस खूबसूरत हसीना की ये तस्वीरें
आने वाले समय में शर्ली शेतिया (Shirley Setia), शब्बीर खान की फिल्म `निकम्मा` से बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं.
इस वेब शो में आ चुकी हैं नजर
शर्ली अभी हाल ही में नेटफ्लिक्स की वेब शो 'मस्का' में नजर आई थीं. फिल्म में शर्ली एक ब्लॉगर की भूमिका में हैं. अपने किरदार के बारे में बात करते हुए शर्ली ने कहा, "मेरे किरदार का नाम पर्सिस है. वह एक बहुत ही गुस्सैल लड़की है. कहानियों को लेकर वह बहुत जुनूनी है और लोगों की कहानियों की उसे तलाश रहती है. वह एक ब्लॉगर है. इसलिए आप उसे हमेशा एक कैमरे और एक वॉयस रिकॉर्डर के साथ देखेंगे."
एक नई किताब लिख रही हैं
वह आगे कहती हैं, "वह लोगों से बातें करती हैं और उनके बारे में अपने ब्लॉग में लिखती है. वह ईरानी कैफै, उनकी संस्कृति और इससे जुड़े लोगों के बारे में एक नई किताब लिख रही हैं. यह न केवल इसे जिन्होंने खरीदा है, उनके बारे में हैं, बल्कि यह यहां के उन नियमित ग्राहकों के बारे में भी है, जिनकी इन कैफेज के साथ कई सारी यादें जुड़ी होती है."
अजनबियों से बात करने में होती है घबराहट
किरदार से अपनी समानता के बारे में बात करते हुए शर्ली कहती हैं कि एक अंर्तमुखी इंसान होने के नाते एक ब्लॉगर का किरदार निभाना उनके लिए आसान नहीं रहा. खासकर अजनबियों से बात करने के दौरान उन्हें काफी घबराहट महसूस होती है.
क्या कहना है शर्ली सेतिया का
शर्ली ने कहा, "यह थोड़ा मुश्किल रहा क्योंकि मैं अंर्तमुखी हूं. जब आप एक ब्लॉगर होते हैं, तब आपको कई सारे लोगों से मिलना पड़ता है, उनसे बात करनी पड़ती है, उनकी तस्वीरें लेनी होती है, आपको अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलना पड़ता है. यह मेरे लिए काफी मुश्किल रहा क्योंकि अजनबियों से बात करने के दौरान मैं काफी घबरा और डर जाती हूं."
निकम्मा से बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं
आने वाले समय में शर्ली, शब्बीर खान की फिल्म 'निकम्मा' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं. इसमें वह शिल्पा शेट्टी और अभिमन्यु दसानी के साथ नजर आएंगी.
62 लाख से ज्यादा हैं इंस्टा फॉलोअर्स
नेटफ्लिक्स में उनकी इस पहली फिल्म का प्रसारण शुक्रवार को किया गया. नीरज उधवानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मनीषा कोइराला, जावेद जाफरी और प्रीत कमानी भी मुख्य किरदारों में हैं. शर्ली सेतिया इंस्टाग्राम पर भी काफी पॉपुलर हैं. उन्हें इंस्टा पर 62 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं (फोटो साभारः सारी तस्वीरें शर्ली सेतिया के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई हैं) (इनपुट आईएएनएस से भी)