पति से विवाद के बाद वायरल हुईं Nusrat Jahan और Yash Dasgupta की ये रोमांटिक PHOTOS

TMC सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां (Nusrat Jahan) इन दिनों अपने पति निखिल जैन (Nikhil Jain) संग विवादों को लेकर सुर्खियों में हैं. बीते दिनों नुसरत ने अपनी शादी से ही इनकार कर दिया और रिश्ते को लिव इन रिलेशनशिप बता डाला. वहीं निखिल ने भी नुसरत के बारे में कई राज खोले. लेकिन अब इसी बीच नुसरत के एक्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. बीजेपी नेता यश दास गुप्‍ता (Yash Das Gupta) और नुसरत जहां (Nusrat Jahna) की रोमांटिक तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

1/6

नुसरत और यश दासगुप्ता की फोटोज वायरल

खबर है कि BJP नेता यश दास गुप्‍ता के साथ  नुसरत जहां (Nusrat Jahan) का अफेयर चल रहा है. 

2/6

कई प्रोजेक्ट में किया साथ काम

यश दासगुप्ता और नुसरत जहां ने साथ में कई सारे प्रोजेक्ट पर साथ में काम किया हुआ है.

3/6

नुसरत जहां प्रेग्‍नेंट है, लेकिन उनके पति का कहना है कि ये बच्‍चा उनका नहीं हो सकता है. 

4/6

जमकर वायरल हो रही तस्वीरें

इतना ही नहीं नुसरत (Nusrat Jahan) और उनके पति निखिल जैन (Nikhil Jain) की शादी को भी एक्ट्रेस ने गलत करार दिया है.

 

5/6

दोनों के लिंकअप की हैं खबरें

ऐसे में अब खबरें आ रही हैं कि नुसरत (Nusrat Jahan) अपने पति से अलग रह रही हैं और बीजेपी नेता यश दास गुप्‍ता (Yash Das Gupta) के साथ उनका अफेयर चल रहा है.

 

6/6

बीजेपी से लड़े थे चुनाव

बता दें कि यशदास गुप्ता (Yash Das Gupta)  बंगाल के एक पॉपुलर एक्टर हैं और उन्होंने इसी साल 2021 में बीजेपी की तरफ से चुनाव में खड़े हुए थे, लेकिन वो हार गए. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link