Shamita Shetty नहीं, ये हैं Bigg Boss OTT की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली कंटेस्टेंट
जब से `बिग बॉस ओटीटी` (Bigg Boss OTT) की शुरुआत हुई है, तब से इस शो ने बहुत सारे लोगों का ध्यान आकर्षित किया है, लोगों को शो का नया अंदाज और नए होस्ट करण जौहर (Karan Johar) दोनों ही पसंद आ रहे हैं. शो में बीते दिनों से सबकी नजर शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) पर टिकी है. ऐसे में लोग सोच रहे हैं कि शायद वह सबसे ज्यादा पैसे लेने वालीं कंटेस्टेंट हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि शमिता इस शो की हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट नहीं हैं. बल्कि उनसे ज्यादा पैसे लेने वाली सेलेब्रिटी भी यहां मौजूद है. देखिए किस फीमेल कंटेस्टेंट ने लिए कितने पैसे...
शमिता शेट्टी
हमारी सहयोगी वेबसाइट DNA की एक रिपोर्ट के अनुसार, शमिता शेट्टी, जिन्हें इस सीजन में सबसे ज्यादा पैसे वसूलने वाली कंटेस्टेंट माना गया था, वास्तव में 'बिग बॉस OTT' में दूसरी सबसे अधिक रकम पाने वाली कंटेस्टेंट हैं. वह शो में प्रति सप्ताह 3.75 लाख रुपये ले रही हैं.
रिधिमा पंडित
रिपोर्ट के अनुसार, 'बहू हमारी रजनीकांत' फेम रिधिमा पंडित 'बिग बॉस OTT' पर सबसे अधिक फीस वसूलने वाली कंटेस्टेंट हैं और उन्हें प्रति सप्ताह 5 लाख रुपये दिए जा रहे हैं. हालांकि अब रिधिमा शो से बाहर हो चुकी हैं. लेकिन लोगों को उनके वापस आने का इंतजार है.
उर्फी जावेद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीजन में एलिमिनेट होने वाली पहली कंटेस्टेंट उर्फी जावेद ने हर हफ्ते 2.75 रुपये चार्ज किए.
अक्षरा सिंह
अपनी भोजपुरी फिल्मों के लिए सबसे प्यार पाने वाली एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को हर हफ्ते 1.75 लाख रुपये मिलते हैं.
दिव्या अग्रवाल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीजन की अब तक की सबसे चर्चित प्रतियोगियों में से एक, अभिनेत्री दिव्या अग्रवाल प्रति सप्ताह 2 लाख रुपये की मोटी तनख्वाह ले रही हैं.
नेहा भसीन
फिल्मों में भारतीय पॉप और पंजाबी लोक संगीत शैलियों में पार्श्व गायिका के रूप में अपने काम के लिए जानी जाने वाली, नेहा भसीन बिग बॉस के लिए प्रति सप्ताह 2 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं.
मुस्कान जट्टाना
मूस जट्टाना के नाम से मशहूर, मुस्कान जट्टाना ने अपने बायसेक्शुअल होने की बात बताकर लोगों का ध्यान खींचा है. मुस्कान को प्रति सप्ताह 1.5 लाख रुपये का भुगतान किया जा रहा है.