क्या Tiger Shroff की बहन Krishna का ब्वॉयफ्रेंड से हो गया BreakUp? इंस्टा से हटाई ये सारी PICS
सोशल मीडिया पर कृष्णा श्रॉफ हमेशा ही एक्टिव रहती हैं और खास बात ये है कि उनकी तस्वीरें भी बहुत बोल्ड एंड ब्यूटीफुल हुआ करती हैं.
रोमांटिक तस्वीरे इंस्टाग्राम पर पहले थीं, लेकिन अब नहीं
कृष्णा अक्सर अपने बॉयफ्रेंड एबन के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी कई रोमांटिक पिक्स शेयर की थीं. इसपर तमाम कमेंट्स भी यूजर ने किया थे, लेकिन कल से ये पिक्स इंस्टाग्राम पर नजर नहीं आ रहीं हैं.
स्टार की तरह फेमस हैं कृष्णा
कृष्णा ने भले ही अभी तक बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत नहीं की लेकिन वे बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह ही अपने फैंस के बीच लोकप्रिय हैं और उन्हें पसंद करते हैं. उनकी लाइफस्टाइल और कैमरा फेस करने का तरीका बिलकुल बिंदास रहा है.
वेकेशन की कई पिक्स थी इंस्टाग्राम पर
कृष्णा श्रॉफ और उनके ब्वॉयफ्रेंड की इंस्टाग्राम पर एक या दो नहीं कई पिक्स मौजूद थी. इसमें कई वेकेशन की पिक्स थी जहां दोनों एक दूसरे के साथ थे और दोनों के ये पिक्स लोग पसंद भी करते थे.
सीरियस रिलेशनशिप में थे दोनों
कृष्णा और एबन के पिक्स देखकर लगता था कि दोनों के बीच सीरियस रिलेशनशिप में रहे हैं.
अचानक ने इंस्टा से हटने लगी तस्वीरें
कृष्णा और एबन की ये पिक्स की बोल्डनेस भी यही बयान करती थी कि दोनों सीरियस रिलेशनशिप में थे, लेकिन अचानक से इनकी ये तस्वीरें इंस्टाग्राम से हटना लोगों में संशय पैदा कर रहा है. (फोटो साभारः ये सारी तस्वीरें कृष्णा श्रॉफ के इंस्टाग्राम से ली गई थी, लेकिन अब इसे डिलीट किया जा चुका है)