Urfi Javed ने पांच बार तोड़ी सारी हदें, कपड़े देख फटी रह गईं लोगों की आंखें

Urfi Javed Photos: बेहद विवादित पर्सनालिटी उर्फी जावेद (Urfi Javed) आए दिन खबरों में बनी ही रहती हैं. अपने अटपेट फैशन की वजह से वो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने कटआउट आउटफिट से सनसनी मचा दी. उर्फी की ब्लू रंग की इस ड्रेस में ना जाने कहां-कहां कट लगा था, जिसे देखकर लोगों का सिर चकरा गया.

1/5

बीते दिन उर्फी ने कॉलर के नीचे से कटी हुई ड्रेस पहनी और खूब सुर्खियां लूटी. उर्फी ने शॉर्ट ड्रेस पहनी थी और इसी ड्रेस उनके डिजाइनर ने एक दम अलग ही बना दिया. उर्फी जावेद का ये रूप देख मुंबई की सड़कों पर भी ट्रैफिक लगना शुरू हो गया और लोग उन्हें ही निहारने लगे. 

2/5

इस आउटफिट में उर्फी ने लगता है दो पैंट काटकर अपना कपड़ा बना लिया है. एक पैंट को काटकर टॉप बनाया तो दूसरे को काटकर स्कर्ट बना लिया. उर्फी के इस लुक को देखकर लोगों ने अपना सिर पीट लिया.

3/5

इस आउटफिट में उर्फी एक बड़ी सी चूड़ी पर कपड़ा लपेटकर उसे ब्रा का स्टाइल दिया. हालांकि अगर आप ध्यान से देखेंगे तो आपका पता चलेगा कि उर्फी ने दस्ताने से बनी ब्रा पहनी है. 

4/5

बोरी यूं तो सामान धोने के काम आती है. लेकिन इसका आउटफिट बनाने का काम सिर्फ उर्फी ही कर सकती हैं. उन्होंने बोरी से एक टॉप और एक मिनी स्कर्ट बनाई. हर बार की तरह इस बार भी वो इस गेटअप को लेकर ट्रोल हो गईं.

5/5

उर्फी ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में वे पहले तो वे नीले तार के साथ नजर आ रही हैं. लेकिन चंद सेकेंड में ही उन्होंने उसी तार की ड्रेस भी बना ली. उनके इस आउटफिट को देख लोगों ने माथा पीट लिया.

Urfi Javed Photos: कभी ब्लेड तो कभी कांच, फैशन के चक्कर में उर्फी जावेद ने पहने ये पांच जानलेवा कपड़े

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link