Urvashi Rautela ने बोल्ड चोली के संग फ्लॉन्ट किया हैवी लहंगा, PHOTOS ने मचाई धूम
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) फिल्मों से ज्यादा अपना बोल्ड व स्टाइलिश लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं. उर्वशी उन एक्ट्रेस में से है जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में बोल्ड चोली के संग लहंगा पहन अपना ट्रेडिशनल लुक शेयर किया है. देखिए ये PHOTOS...
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) इस फोटोशूट में काफी खिली-खिली नजर आ रही हैं. (फोटो साभार : Instagram@UrvashiRautela)
उन्होंने ने इस शूट में शॉटन की बोल्ड अंदाज वाली स्किन कलर की चोली पहनी हुई है. (फोटो साभार : Instagram@UrvashiRautela)
इस बोल्ड चोली पर उन्होंने काफी हैवी वर्क वाला लहंगा कैरी किया हुआ है. (फोटो साभार : Instagram@UrvashiRautela)
इस लहंगे पर गोल्डन जरी वाला वर्क नजर आ रहा है, लहंगे पर काफी बारीकी से काम किया गया है. (फोटो साभार : Instagram@UrvashiRautela)
ज्वैलरी की बात की जाए तो वह भी काफी खास है, उन्होंने यहां हैवी स्टोन ईयररिंग्स कैरी किए हैं. (फोटो साभार : Instagram@UrvashiRautela)
उनके हाथों में भी रिग्स और चूड़ियां नजर आ रही हैं, जो उनके लुक को परफेक्ट बना रही हैं. (फोटो साभार : Instagram@UrvashiRautela)
वर्कफ्रंंट की बात करें तो जल्द ही उर्वशी फिल्म 'इंस्पेक्टर अविनाश' में नजर आने वाली हैं. (फोटो साभार : Instagram@UrvashiRautela)