Happy B`day ऊषा उत्थुप: नाइट क्लब से शुरुआत कर बनीं बॉलीवुड की POP QUEEN
हिंदी सिनेमा को `मेहबूबा` और `हरि ओम हरि` जैसा सुपरहिट गाने देने वाली पॉप क्वीन ऊषा उत्थुप (Usha Uthup) का आज जन्मदिन है. इस मौके पर याद करते हैं कैसा रहा उनका सफर...
नाइट क्लब से की करियर की शुरुआत
मदरास के एक मिडिल-क्लास फैमिली से आई ऊषा उत्थुप ने चेन्नई के माउंट रोड स्थित जेम्स नामक एक छोटे से नाइट क्लब से अपने करियर की शुरुआत की थी.
भारी आवाज ने पैदा की मुश्किलें
ऊषा की भारी आवाज के लिए शुरुआती सफर में कई लोगों ने उनकी आलोचना की. ऊषा उत्थुप को स्कूल के दिनों में उनकी भारी आवाज की वजह से संगीत की क्लास से बाहर निकाल दिया गया था.
एक के बाद एक दिए कई हिट
ऊषा उत्थप की शादी जानी उत्थप से हुई हैं. उनके एक बेटा सनी और बेटी अंजलि हैं. फिलहाल, उषा उत्थप कोलकाता में रहती हैं. 'मेहबूबा' और 'हरि ओम हरि' जैसे सुपरहिट गाने उन्हीं की आवाज में रिकॉर्ड किए गए.
छोटी उम्र में किया स्टेज शो
ऊषा महज नौ साल की उम्र में स्टेज शो परफॉर्म किया था. ऊषा उत्थप की बहन भी संगीत की दुनिया से जुड़ी हुई थीं. उन्होंने उस जमाने के मशहूर आरजे अमीन सयानी से ऊषा की मुलाकात कराई. उन्होंने उषा उत्थप को रेडियो सिंगिंग शो में गाने का मौका दिया. उन्होंने उस दौरान मॉकिंगबर्ड हिल गाना गाया. इसके बाद उनका रेडियो शो में गाने का दौर जारी रहा.
सत्तर के दशक से की फिल्मों में शुरुआत
उषा उत्थप ने फिल्मों में गाने की शुरुआता सत्तर के दशक से की. एक दो तीन च चा गाने उन्हें सफलता मिली. उसके बाद उन्होंने हिंदी फिल्मों में कई बेहतरीन गाने गाये. उन्होंने उस दौरान हिंदी सिनेमा के दिग्गज संगीत निर्देशक आर डी बर्मन और बप्पी लहरी के साथ कई हिट गाने दिए.