टीना दत्ता ने सुनहरी परी बनकर गिराईं हुस्न की बिजलियां! देखिए ग्लैमरस PHOTOSHOOT
फेमस टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता (Tina Datta) सुनहरी परी बनकर हुस्न की बिजलियां गिरा रही हैं.
1/5
पूरी बॉडी पर गोल्डन मेकअप
इन तस्वीरों में टीना ने सुनहरी परी का रूप रखा है, सिर्फ कपड़े ही नहीं उन्होंने पूरी बॉडी पर गोल्डन मेकअप किया है.
2/5
जादूई छड़ी और पंख भी
उनके हाथ में जादूई छड़ी और पंख भी नजर आ रहे हैं. जिससे ऐसा लग रहा है कि टीना अपने फैंस की हर इच्छा पूरी करने निकली हैं.
3/5
आंखों से कहा सब
इन तस्वीरों में उनके पोज भी काफी कातिलाना हैं. उन्होंने यहां आखों से ही बहुत कुछ कहने की कोशिश की है.
4/5
पहले भी कराए हैं बोल्ड फोटोशूट
ऐसा पहली बार नहीं है कि टीना का कोई बोल्ड फोटोशूट सामने आया हो.
5/5
फैंस की हैं फेवरेट
वह पहले भी ऐसे कई फोटोशूट शेयर करके फैंस की तारीफ पा चुकी हैं. सभी तस्वीरें साभार: INSTAGRAM@Tinadutta