TV की संस्कारी बहू Tina Datta बनीं बेब! Photos से उड़ाई रातों की नींद
कलर्स के लोकप्रिय शो उतरन (Uttaran) में इच्छा (Ichcha) का किरदार निभाने वालीं टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता (Tina Datta) अपने लेटेस्ट फोटोशूट को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. टीना ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इन तस्वीरों को शेयर किया है. फोटोज में टीना बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आई हैं. टीना की तस्वीरें आते ही छा गई हैं. आप भी देखें ये तस्वीरें...
टीना दत्ता का बोल्ड लुक
टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता (Tina Datta) का ये लेटेस्ट फोटोशूट उन्हें फिर एक बार सुर्खियों में ले आया है. तस्वीरों में टीना (Tina Datta) व्हाइट मोनॉकिनी में नजर आ रही हैं.
टीना दत्ता का अंदाज निराला
टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता (Tina Datta) ने तस्वीरों में काफी बोल्ड पोज दिए हैं. टीना ने हैवी मेकअपल किया है और तस्वीरें रेड बैकग्राउंड पर लो लाइट में क्लिक की गई हैं.
पहले किया था धमाका
कलर्स के शो उतरन में इच्छा का किरदार निभाने वाली टीना दत्ता (Tina Datta) को इस अवतार में फैंस ने पहले भी देखा है. बीते दिनों एक्ट्रेस अपने टॉपलेस फोटोशूट को लेकर चर्चा में आ गई थीं.
टीना की अदाएं
टीना दत्ता (Tina Datta) ने अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'वह कहां से है और कहां जा रही है यह सब रहस्य है!' वैसे इन तस्वीरों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. लोगों को एक्ट्रेस का अंदाज भा गया है.
टीवी की हैं पॉपुलर एक्ट्रेस
टीना दत्ता (Tina Datta) टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं और आए दिन अपनी अदाओं से वो फैंस को अपना दीवाना बनाती हैं. अक्सर टीना की तस्वीरें वायरल हो जाती हैं.
पहले कराया था ऐसा शूट
टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता (Tina Datta) बोल्ड ही नहीं बल्कि थीम बेस्ड फोटो शूट में भी नजर आ चुकी हैं. उन्होंने बीते दिनों सब्जीमंडी और मछली बाजार में भी फोटोशूट कराया था.