Real Life में ऐसी दिखती हैं `रामायण` में सीता का किरदार निभाने वालीं Dipika Chikhlia

सीता का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) एक बार फिर अपनी पुरानी तस्वीरों के वजह से खबरों में आई है.

1/7

काफी मॉर्डन हैं दीपिका

आज हम आपको दिखाएंगे की 'रामायण' में सीता का रोल निभाने वालीं दीपिका असल जिंदगी में कितनी मार्डन हैं. अगले स्लाइड से देखिए उनकी खास तस्वीरें....

2/7

रामायण की सीता का मार्डन रूप

आमतौर पर जब भी लोग 'रामायण' सीरियल वाली सीता को याद करते हैं तो उन्हें दिमाग में दीपिका की एक सिंपल सोबर इमेज आती है, लेकिन असल जिंदगी में दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) काफी मार्डन हैं. 

3/7

दीपिका ने हिंदी, कन्नड़, बंगाली और तमिल फिल्में की हैं

रामायण में सीता का रोल निभाने के अलावा दीपिका चिखलिया ने हिंदी फिल्मों के साथ-साथ ने कन्नड़, बंगाली, तमिल और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है.

4/7

आयुष्मान खुराना के साथ काम कर चुकी हैं दीपिका

हाल में एक्ट्रेस साल 2019 में रिलाज हुई आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला' में नजर आई थीं. इस फिल्म में उन्होंने परी यानी यामी गौतम की मां का किरदार निभाया था.

5/7

पति की कंपनी को हेड करती हैं दीपिका

दीपिका के पति हेमंत टोपीवाला की एक कॉस्मैटिक कंपनी है. दीपिका इसी कंपनी की रिसर्च और मार्केटिंग टीम को हेड करती हैं. ये कंपनी श्रंगार बिंदी और टिप्स एंड टोज नेलपॉलिश बनाती है.

6/7

दो बेटीयों की मां हैं दीपिका

दीपिका चिखलिया और हेमंत टोपीवाला की दो बेटियां हैं. जिनका नाम निधि और जूही हैं.

7/7

दीपिका की एक तस्वीर खूब हुई थी वायरल

हाल ही में एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया की एक फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. फोटो में दीपिका, पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) और लाल कृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) के साथ बैठी थीं. (फोटो साभारः सारी तस्वीरें दीपिका चिखलिया के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई हैं)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link