`Yeh Rishta...` फेम Karan Mehra का दावा- पहले मुझ पर थूका, फिर खुद को मारकर मुझे फंसाया

लोकप्रिय टीवी शो `ये रिश्ता क्या कहलाता है` (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में नैतिक सिंघानिया (Naitik Singhania) का किरदार निभाकर लोकप्रिय हुए टीवी एक्टर करण मेहरा (Karan Mehra) को सोमवार रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूरी रात स्टेशन में बिताने के बाद अब वो जमानत पर छूट गए हैं. करण मेहरा (Karan Mehra) की पत्नी, एक्ट्रेस निशा रावल (Nisha Rawal) ने उनके खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया. घरेलू हिंसा के मामले में बीती रात उनकी गिरफ्तारी हुई.

1/8

रिश्ते में आई थी दरार

बता दें कि करण (Karan Mehra) और निशा (Nisha Rawal) के संबंध बीते कुछ समय से ठीक नहीं चल रहे थे. जमानत पर रिहा होने के बाद करण मेहरा ने इस पूरे मामले पर अपने बयान दिया है और लोगों के सामने अपना पक्ष रखा है. करण ने बताया कि उनकी पत्नी निशा की ओर से कही गई बात सच नहीं हैं. साथ ही उन्होंने भी अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. 

 

2/8

होता है दु:ख

आजतक से बातचीत में करण ने अपना पक्ष रखते हुए कहा, 'ये मेरे लिए बहुत दु:ख की बात है. इतने सालों की मेहनत, इतने साल की शादी और अब ये सब...ये बहुत परेशान करने वाला है. बीते एक महीने से इ पर चर्चा हो रही है. लंबे समय से हमारे बीच चीजें ठीक नहीं चल रही हैं. '

 

3/8

अलग होने के बारे में पहले से ही सोच रहे थे

करण (Karan Mehra) ने बताया, 'ऐसे में हम सोच रहे थे कि हमें एक-दूसरे से अलग हो जाना चाहिए. इसके साथ ही और विकल्पों पर भी बात कर रहे थे. हम दोनों चीजों को ठीक करने की कोशिश कर रहे थे. निशा के परिवार से उनके भाई भी मौजूद थे, चीजों को हल कराने के लिए'  

4/8

भाई-बहन मांग रहे थे एलिमनी अमाउंट

करण (Karan Mehra) का आगे कहना था, 'निशा (Nisha Rawal) और उनके भाई रोहित सेठिया ने एक एलिमनी अमाउंट मांगा, लेकिन वो राशि इतना ज्यादा थी कि वो मेरा लिए देना संभव नहीं था. बीती रात भी उसी सिलसिले में पूरी बात चल रही थी. उन्होंने जब कल इस बारे में पूछा तो भी मैंने यही कहा कि मुझसे नहीं हो पाएगा. उन्होंने ऑफर दिया कि जब चीजें ऐसे हल नहीं हो रहीं तो लीगल तौर पर करते हैं, जिसपर मैंने भी कहा कहा कि हां लीगल तरीके से ही करते हैं.'

 

5/8

निशा ने किया ऐसा

आगे करण (Karan Mehra) ने इस बारे में कहा, 'इस बात के बाद मैं मेरे कमरे में आ गया. मैं अपनी मां से बात कर रहा था कि तभी निशा अंदर आईं और उन्होंने मुझे, मेरी मम्मी, मेरे पापा और मेरे भाई को गाली दी. वो शोर-शराबा मचाने लगीं. उन्होंने मुझ पर थूका भी. इस पर मैंने उन्हें बाहर जानें को कहा. वो बाहर जाते हुए धमकी देकर गई कि अब देखो मैं क्या करती हूं.' 

 

6/8

निशा के भाई ने पीटा

करण बताते हैं, 'निशा (Nisha Rawal) ने दीवार पर अपना सि‍र मारा. अब सबको ये बता रही हैं कि करण ने उन्हें मारा है. निशा के भाई ने मुझे मारा और असॉल्ट किया. उन्होंने मुझे थप्पड़ मारे और चेस्ट पर भी मारा. मैंने लाख समझाया कि मैंने निशा को नहीं मारा है. साथ ही कहा कि घर में लगे कैमरे चेक भी कर सकते हैं, लेकिन कैमरे पहले ही बंद थे.'  करण आगे बोले, 'निशा और उनके भाई ने वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया और फिर उन्होंने पुलिस को बुलाया. पुलिस ने मुझे कुछ नहीं किया क्योंकि उन्हें पता है कि सच क्या है और जांच के बाद सच सबके सामने आ जाएगा.'

7/8

बच्चे से दूर करने की हो रही कोशिश

करण ने अपनी बात को रखते हुए कहा, 'अगर निशा (Nisha Rawal) कुछ भी अमाउंट मांगेगी तो मैं कैसे लाऊंगा. तलाक तो हो ही रहा है हमारा. मैं इतने पैसे नहीं ला सकता. ये सब मैं काविश मेरे बेटे के लिए कर रहा हूं. ये चीजें सही से सुलझाई जा सकती हैं. मेरे पेरेंट्स भी कोशिश कर रहे हैं लेकिन निशा मुझे छोड़कर चली गईं. साथ ही उन्होंने मुझे मेरे बच्चे से दूर करने की कोशिश की है.'

8/8

निशा ने किया चीजों को खराब

करण आखिर में कहते हैं, 'मैं पुलिस स्टेशन में था थोड़ी देर, फिर वहां से मैं अपने दोस्त के घर चला गया, लेकिन जो निशा चाह रही थी वो नहीं हुआ मेरे साथ. पुलिस वालों ने भी बात करके समझा कि कैसे निशा ने चीजें संभालने के बजाए बिगाड़ दीं.'

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link