Zee5: Kaagaz से लेकर Bang Baang तक OTT पर छाने वाली हैं ये 5 धमाकेदार रिलीज

Release on Zee5: साल 2020 में फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा नुकसान हुआ है, लेकिन अब फिल्म मेकर्स ने अपनी कमर कस ली हैं. इस साल कई वेब सीरीज और फिल्म रिलीज होने वाली हैं. इस साल ओटीटी प्लैटफॉर्म जी5 (Zee5) पर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होंगी. आज हम आपको बताते हैं कि जनवरी महीने में कौन सी वेब सीरीज और फिल्में जी5 पर रिलीज होंगी. एक नजर इस लिस्ट पर...

1/5

कागज

यह फिल्म 7 जनवरी को जी5 पर रिलीज होगी. इसे सलमान खान (Salman Khan) प्रोड्यूस कर रहे हैं. वहीं इस फिल्म का डायरेक्शन सतीश कौशिक ने किया है. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi), सतीश कौशिक, मोनल गुज्जर और अमर उपाध्याय नजर आएंगे. पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में हैं. 

 

2/5

कालीदास

कालीदास (Kaalidas) फिल्म भी 7 जनवरी को दर्शकों के लिए रिलीज होगी. इसमें भारत, एन शीतल और सुरेश चंद्र मेनन मुख्य किरदारों में दिखेंगे. इस फिल्म को श्री सेंथिल ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म पहले ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना के कारण ऐसा नहीं हो पाया. अब यह 7 को जी5 पर धमाका करेगी.

3/5

द टेस्ट केस 2

द टेस्ट केस 2 (The Test Case 2) वेब सीरीज साल 2018 में आई सीरीज 'द टेस्ट केस' का दूसरा सीजन है. इसी महीने के तीसरे हफ्ते में इसे रिलीज किया जाएगा,. इस वेब सीरीज में हरलीन सेठी लीड रोल में दिखेंगी. पहले सीजन में निमरत कौर लीड रोल में नजर आई थीं. 

4/5

बैंग बैंग

एक्टर, टिकटॉकर और यूट्यूबर मिस्टर फैजू की वेब सीरीज 'बैंग बैंग' (Bang Baang) भी इसी महीने, जी5 पर रिलीज की जाएगी. इस वेब सीरीज में फैजू के साथ रुही सिंह नजर आने वाली हैं. सीरीज की कहानी एक एक्शन थ्रिलर है. 

5/5

नेलपॉलिश

'नेलपॉलिश' (Nailpolish) 1 जनवरी को रिलीज हो चुकी. इसे लोगों काफी पसंद भी कर रहे हैं. इसमें अर्जुन रामपाल और मानव कौल की दमदार एक्टिंग देखने को मिल रही है. फिल्म एक सस्पेंस, थ्रिलर है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link