Prabhas Flop: प्रभास की फिल्म को हुआ इतना बड़ा घाटा, जितने में 113 बार बन जाती मुगल-ए-आजम
Prabhas Flop Films: प्रभास पैन-इंडिया सितारे हैं. उनकी फिल्मों का बजट आसमान छूता है. बाहुबली का 180 करोड़ रुपये का बजट आदिपुरुष तक 500 करोड़ रुपये तक चला गया. परंतु समस्या यह है कि बाहुबली के बाद उनकी फिल्मों ने वैसी सफलता नहीं पाई. एक फिल्म तो देश की सबसे ज्यादा घाटा देने वाली फिल्मों में शुमार हो गई है. जानिए उसके घाटे का गणित...
Mughal-E-Azam: बाहुबली सीरीज की दो फिल्मों ने तेलुगु स्टार प्रभास (Prabhas) को पैन-इंडिया सितारा बना दिया. लेकिन मुश्किल यह है कि इसके बाद वह बॉक्स ऑफिस पर वैसी सफलता को तरस गए हैं. उनके नाम की वजह से फिल्मों का प्रचार-प्रसार तो खूब हो जाता है, लेकिन शुरुआती दिनों के बाद फिल्म दर्शक खो देती है. हाल के समय में वितरकों और एक्जीबीटरों ने इस बारे में मुंह खोला है कि उन्हें प्रभास की फिल्मों से नुकसान हुआ है. बाहुबली की सफलता के बाद प्रभास की फिल्मों का बजट आसमान छूता गया और बाजार में भी उनकी फिल्में महंगी होती गईं. परंतु उससे होने वाले नुकसान का क्याॽ
ये है घाटे का रिकॉर्ड
आंकड़े बता रहे हैं कि बाहुबली के बाद प्रभास की फिल्मों में से एक तो इतनी बुरी साबित हुई कि बॉक्स ऑफिस पर उसे 170 करोड़ का नुकसान हुआ है! हालांकि पिछली असफलताओं के बावजूद, प्रभास के प्रशंसकों को उम्मीद है कि उनकी अगली फिल्में प्रोजेक्ट के (Project K) और सालार (Salaar) बॉक्स ऑफिस पर कमाल करेंगी. यह तो समय बताएगा कि इन फिल्मों का क्या होगा. लेकिन जिस फिल्म को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा, वह है उनकी 2022 में रिलीज हुई, राधे श्याम. फिल्म में प्रभास के साथ पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) थीं. यह दर्शकों को जरा भी प्रभावित नहीं कर सकी थी. ट्रेड के जानकारों की मानें तो राधे श्याम भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक बन गई, जिसमें वितरकों को 170 करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ.
एक और खतरा सामने
असल में यह इतना बड़ा नुकसान है कि 170 करोड़ रुपये के बजट में 1960 में अपने दौर की सबसे भव्य फिल्म मुगल-ए-आजम (Mughal-E-Azam) 113 बार बन जाती. या आप कह सकते हैं कि प्रभास की राधे श्याम को जितना घाटा उठाना पड़ा, उतने में एक सौ तेरह मुगल-ए-आजम बन सकती थीं. उल्लेखनीय है कि भारतीय सिनेमा की सबसे बेहतरीन फिल्मों में शामिल निर्देशक के.आसिफ (Director K. Asif) की यह फिल्म 15 साल में बन सकी थी. तब इसका बजट एक से डेढ़ करोड़ रुपये के बीच था. राधे श्याम का बजट लगभग 300 करोड़ रुपये था. जबकि दुनिया भर में यह करीब 130 करोड़ रुपये ही कमाने में सफल रही. जिसके परिणामस्वरूप निर्माताओं को काफी नुकसान हुआ. प्रभास की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म आदिपुरुष (Film Adipurush) के अंतिम आंकड़े अभी नहीं आए हैं. परंतु कहा जा रहा है कि 500 करोड़ रुपये के अनुमानित बजट में से फिल्म ने 325 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिलहाल यह सिनेमाघरों में चल रही है. फिर फिल्म को 100 करोड़ से ज्यादा का नुकसान की आशंका जताई जा रही है.