Half Lion: प्रकाश झा दर्शकों के सामने रखेंगे भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव की जिंदगी, बनाने जा रहे सीरीज
Half Lion: अपने दमदार अभिनय और शानदार निर्देशन के लिए पहचाने जाने वाले प्रकाश झा जल्द ही देश के पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा की बायोपिक लेकर आने वाले हैं, जिसको लेकर फैंस भी काफी खुश नजर आ रहे हैं और सीरीज को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जता रहे हैं.
Former Prime Minister PV Narasimha Biopic: हाल ही में केंद्र सरकार ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिंह राव को मरणोपरांत देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न देने का ऐलान किया है. पी वी नरसिंह राव को राजनीति का चाणक्य भी कहा जाता था. पी वी नरसिंह राव का कार्यकाल साल 1991 से लेकर 1996 तक रहा था. इसी बीच अहा स्टूडियो और अप्लॉड एंटरटेनमेंट उनके जीवन की कहानी दर्शकों के सामने रखने वाले हैं.
जी हां, अपने दमदार अभिनय और शानदार निर्देशन के लिए पहचाने जाने वाले प्रकाश झा जल्द ही देश के पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा की बायोपिक लेकर आने वाले हैं, जिसका नाम 'हाफ लायन' रखा गया है. वहीं, इस खबर के सामने आने के बाद फैंस भी काफी खुश नजर आ रहे हैं और इस सीरीज को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जता रहे हैं. हालांकि, इस सीरीज का ऐलान साल 2021 में किया गया था, लेकिन इस पर अब काम शुरू होने वाला है.
'हाफ लायन' के प्री-प्रोडक्शन का चल रहा काम
अहा स्टूडियो और अप्लॉड एंटरटेनमेंट ने पहले दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित बायोपिक सीरीज 'हाफ लायन' के लिए सहयोग की घोषणा की थी. अब राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता प्रकाश झा विनय सीतापति द्वारा लिखित एक्कलाइमेंड बुक 'हाफ लायन' पर आधारित सीरीज बनाने जा रहे हैं. फिलहाल सीरीज में प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है. खास बात यह है कि इस सीरीज को प्रीमियम मल्टी लैंग्वेज पैन-इंडियन के तर्ज रिलीज किया जाएगा.
पैन-इंडियन के तर्ज पर होगी रिलीज
यानी सीरीज हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषा में रिलीज होगी, जिसको लेकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.हालांकि, अभी सीरीज की रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई, जिसकी अपडेट जल्द आने की उम्मीद की जा रही है. बता दें, साल 2021 में 'हाफ लायन' के अनाउंसमेंट वीडियो में पी वी नरसिंह राव की दो और पूर्व प्रधानमंत्रियों, मनमोहन सिंह और अटल बिहारी वाजपेयी के साथ दिखाए दे रहे थे, जिसके साथ लिखा था, 'भारत का पुनर्निर्माण करने वाले सबसे प्रसिद्ध प्रधानमंत्री के जीवन का जश्न मना रहा हूं'.