Alia Bhatt Delivery Date: रणबीर कपूर संग शादी के इतने महीने बाद ही आलिया देने वाली हैं अपने पहले बच्चे को जन्म, RK ने बुक किया पूरा हॉस्पिटल
Alia Bhatt Pregnancy: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपना पहला बच्चा एक्स्पेक्ट कर रहे हैं और आलिया की बेबी बंप वाली तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. सूत्रों के अनुसार यह खुलासा हो चुका है कि आलिया की डिलीवरी किस महीने में होगी और उनकी ड्यू डेट क्या हो सकती है..
Alia Bhatt Pregnancy Delivery Due Date: अप्रैल में शादी करने वाला स्टार कपल रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जल्द माता-पिता बनने वाला है. जहां रणबीर पहले शमशेरा और अब ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) को प्रमोट करते नजर आ रहे हैं वहीं आलिया अपनी पहली प्रोडक्शन डार्लिंग्स (Darlings) और ब्रह्मास्त्र को प्रमोट कर रही हैं. रणबीर आलिया ने हाल ही में प्रेग्नेंसी के बाद अपनी पहली पब्लिक अपियरेंस दी जिसमें आलिया का बेबी बंप (Alia Baby Bump) साफ नजर आ रहा है. अब सूत्रों से पता चल गया है कि आलिया की डिलीवरी (Alia Bhatt Delivery) कब होगी..
साफ नजर आने लगा Alia का बेबी बंप
आपको बता दें कि हाल ही में आलिया भट्ट अपने पति रणबीर कपूर के साथ ब्रह्मास्त्र फिल्म के नए गाने के प्रीव्यू के लिए दिखाई दी थीं. प्रेग्नेंसी के अनाउन्समेंट के बाद ये आलिया और रणबीर की पहली पब्लिक अपियरेंस थी. आलिया ने एक टाइट ब्राउन ड्रेस पहनी हुई थी जिसमें उनका बेबी बंप (Alia Bhatt Baby Bump) साफ नजर आ रहा है.
आलिया की ड्यू डेट का हुआ खुलासा
आलिया रणबीर ने अपने तमाम मीडिया इंटरैक्शन्स में इस बारे में कुछ नहीं कहा है लेकिन Bollywood Life की हालिया रिपोर्ट के अनुसार एक सूत्र ने यह बताया है कि आलिया इस समय चार महीने प्रेग्नेंट हैं. इस सूत्र ने यह भी बताया कि आलिया की डिलीवरी कब होगी. सूत्र ने कहा है कि आलिया काफी उत्साहित हैं और अपना खास ध्यान रख रही हैं. ब्रह्मास्त्र के प्रोमोशन्स के दौरान ही आलिया रणबीर एक साथ समय बिताएंगे.
डिलीवरी में बाकी है सिर्फ इतना समय
आपको बता दें कि इस विश्वससनीय सूत्र के हिसाब से आलिया और रणबीर इस साल के अंत तक अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगे. सूत्र पर विश्वास किया जाए तो आलिया की डिलीवरी सिर्फ चार महीने दूर है. आलिया भट्ट दिसंबर, 2022 में अपने बच्चे को डिलीवर कर सकती हैं. पूरा कपूर खानदान और भट्ट परिवार बेसब्री से इंतजार कर रहा है.
RK ने बुक किया पूरा हॉस्पिटल
जिस सूत्र ने डिलीवरी और ड्यू डेट के बारे में बताया है, उसी ने यह भी कहा है कि रणबीर और आलिया ने मुंबई के खार (Khar) एरिया का सबसे मशहूर हॉस्पिटल बुक कर लिया है और उनका बच्चा वहीं डिलीवर होगा. साथ ही, आलिया समय-समय पर कोविड टेस्ट और रेग्युलर चेकअप्स करा रही हैं और जरूरी सावधानी भी बरत रही हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.