Sana Khan Husband: पिछले कुछ साल में ऐसी कई एक्ट्रेसेज और एक्टर्स के नाम सामने आए हैं जिन्होंने अपना करियर छोड़ दिया है. ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं सना खान (Sana Khan) जिन्होंने कुछ सालों पहले अनाउन्स किया था कि वो एक्टिंग छोड़ रही हैं. एक समय पर छोटे, बोल्ड कपड़े पहनने वाली सना खान ने आज एक्टिंग बिल्कुल छोड़ दी है और अब वो अपने पति के साथ रहती हैं. सना खान ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी अनाउन्स (Sana Khan Pregnancy Announcement) की जिससे उनके फैंस बहुत खुश हो गए थे. प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद सना खान को हाल ही में अपने पति के साथ, बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी पर देखा गया था. यहां का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सना खान के पति उन्हें खींचते हुए लेकर जा रहे हैं. इस वीडियो पर फैंस ने सना के पति को टारगेट किया है और उन्हें काफी ट्रोल भी किया है; अब सना खान ने सफाई दी है... 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Pregnant Sana Khan को खींचते हुए लेकर जा रहे थे उनके पति?


जैसा कि हमने आपको अभी बताया, सना खान को हाल ही में बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी पर देखा गया था जहां उन्होंने वो अपने पति के साथ आई थीं. सना खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनका हाथ पकड़कर उनके पति उन्हें खींचते हुए मीडिया के सामने से लेकर जा रहे हैं. सना खान प्रेग्नेंट हैं और इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उनकी सांस फूल रही है और वो परेशान हो रही हैं; इसके बाद भी उनके पति रुक नहीं रहे हैं और झटके से उन्हें खींचते हुए लेकर जा रहे हैं. 



वीडियो देख फैंस ने जताई चिंता, फिर सना ने दी सफाई 


इस वीडियो के सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही फैंस ने सना खान के लिए चिंता जताई है और उनके पति मुफ्ती अनस सैयद (Mufti Anas Saiyad) को ट्रोल भी किया था. तमाम ट्रोलस और बुरे कमेंट्स के बीच, इस वीडियो पर सना खान ने भी कमेंट किया है और सफाई पेश की है. एक्ट्रेस रह चुकीं सना लिखती हैं- 'मैंने अभी-अभी ये वीडियो देखा. मैं जानती हूं कि मेरे प्यारे भाइयों और बहनों को यह वीडियो बहुत गलत लग रहा है, मुझे भी ये देखने में गलत ही लग रहा है.' 


आगे सना लिखती हैं- मैं बताना चाहूंगी कि हम अपने ड्राइवर को कॉन्टैक्ट नहीं कर पा रहे थे और क्योंकि हमें बाहर गर्मी में बहुत देर इंतजार करना पड़ा, मुझे पसीना आने लगा और मैं परेशान होने लगी. मेरे पति चाहते थे कि मैं जल्दी से गाड़ी में बैठ जाऊं और पानी पीकर थोड़ा आराम करूं. मैंने ही अपने पति से कहा था कि जल्दी चलते हैं क्योंकि मैं पैपराजी को डिस्टर्ब नहीं करना चाह रही थी. आप लोग कुछ ऐसा-वैसा न सोचें, यह मेरी आपसे रिक्वेस्ट है. आपके प्यार और चिंता के लिए बहुत शुक्रिया; आप सबको मेरा ढेर सारा प्यार! 


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|