15 साल पहले पृथ्वीराज सुकुमार ने सुनी थी इस फिल्म की कहानी, बनने में लग गए कई साल, ट्रेलर खड़े कर देगा रोंगटे
Prithviraj Sukumaran Aadujeevitham: एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म `द गॉट लाइफ: आडुजीवितम` की कहानी पहली बार उन्हें नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर ब्लेसी ने 2009 में सुनाई थी. तब से लेकर अब तक फिल्म के बारे में सोचने से लेकर इसे बड़े पर्दे तक उतारने में 15 सालों का वक्त लग गया है. यह फिल्म सच्ची कहानी पर आधारित है और इसका ट्रेलर रोंगटे खड़े कर देने वाला है.
Prithviraj Sukumaran Aadujeevitham: एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन ने साल 2022 में सोशल मीडिया पर ऐलान किया था कि उन्होंने सर्वाइल ड्रामा फिल्म 'आदुजीविथम' की शूटिंग पूरी कर ली है. मूल रूप से मलयामल भाषा में बन रही यह फिल्म बेंयामिन के नॉवेल 'आदुजीविथम' पर बेस्ड है, जो सच्ची घटना पर आधारित है. अब यह फिल्म पांच भाषाओं में बड़े परदे पर उतरेगी. हाल ही में पृथ्वीराज सुकुमारन ने तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी में इसकी डबिंग का काम पूरा कर लिया हैं. इस फिल्म का ट्रेलर भी सामने आ चुका है, जिसने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं.
2022 में जब पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) ने इस फिल्म की शूटिंग पूरी होने की जानकारी इंस्टाग्राम के जरिये दी थी तो उन्होंने इसकी एक झलक भी साझा की थी. इस झलक को साझा करते हुए पृथ्वीराज सुकुमारन ने कैप्शन में लिखा, ''14 साल, हजारों बाधाएं, लाखों चुनौतिया, कोविड-19 महामारी की तीन वेव.. एक शानदार दृश्य! ब्लेसी की आदुजीविथम... पैक अप!''
दुनिया के सामने आने में लग गए 15 साल
पृथ्वीराज सुकुमारन के इस कैप्शन से पता चलता है कि इस फिल्म को बड़े पर्दे पर आने में आने में 15 साल का वक्त लग गया है. यह फिल्म 28 मार्च 2024 को दुनिया के सामने आएगी. पृथ्वीराज सुकुमारन ने हाल ही में बताया था कि उनके इस मच अवेडिट प्रोजेक्ट 'आदुजीविथम' की कहानी साल 2009 में नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर ब्लेसी ने उन्हें फ्लाइट में सुनाई थी. उस वक्त पृथ्वीराज सुकुमारन उतने फेमस भी नहीं थे. उस वक्त एक्टर ने शादी भी नहीं की थी. और अब जब यह फिल्म दुनिया के सामने आ रही है को पृथ्वीराज सुकुमारन एक बेटी के पिता भी बन चुके हैं.
Sidhu Moosewala का आया छोटा भाई, 58 की उम्र में चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म
रोंगटे खड़े कर देने वाला है ट्रेलर
फिल्म का ट्रेलर भी सामने आ चुका है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन पहचानने में भी नहीं आ पा रहे हैं. फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन नजीब का किरदार निभा रहे हैं, जो एक मलयाली अप्रवासी मजदूर है. वह सऊदी अरब के एक खेत में चरवाहे के रूप में गुलामी कर रहा है. उसका सफर कठिनाइयों, तकलीफों और रेगिस्तान से बचे रहने का है. 1 मिनट 33 सेकंड लंबे ट्रेलर में फिल्म कैसी होगी इसकी झलक मिलती है, जिसमें नजीब की घर वापस जाने की बेचैनी हर मिनट बढ़ती जा रही है. पृथ्वीराज को उलझे हुए बालों और दाढ़ी के साथ लगभग पहचाना मुश्किल है.
विदेशी एक्टर्स भी फिल्म का हिस्सा
इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन के अपोजिट एक्ट्रेस अमला पॉल हैं. फिल्म में कुछ हॉलीवुड एक्टर जिमी जीन लुई, अरब के एक्टर तालिब अल बलुशी और रिक एबी जैसे कलाकार भी शामिल हैं. एस आर रहमान ने इस फिल्म के गाने कंपोज किए हैं. यह फिल्म 5 भाषाओं मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी में दर्शकों को देखने को मिलेगी.
2008 में आया था नॉवेल
मलयालम उपन्यास 'आदुजीविथम' 2008 में प्रकाशित हुआ था. 2009 में ब्लेसी ने बेंयामिन के साथ फिल्म साइन की और फिल्म की स्क्रिप्ट लिखनी शुरू की. फिल्म में अपनी भूमिका के लिए पृथ्वीराज शरीर के कई बदलावों से गुजरना पड़ा था. फिल्म के शुरुआती सीन्स के लिए उन्होंने 98 किलोग्राम तक अपने वजन को बढ़ाया और फिर वजन कम करने के लिए जमकर कसरत की.