Who Is Pritish Nandy: जाने माने फिल्म निर्माता, चित्रकार और पत्रकार प्रीतीश नंदी का मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 73 वर्ष के थे. इस दुखद खबर को उनके करीबी दोस्त और एक्टर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर शे.र किया. अनुपम खेर इस खबर से दुखी हैं और उन्होंने प्रीतीश को "यारों का यार" कहकर याद किया. इसके साथ ही कुछ फोटोज शेयक की. चलिए आपको बताते हैं कि प्रीतिश नंदी कौन थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भागलपुर के रहने वाले थे प्रीतिश


प्रीतिश का जन्म बिहार के भागलपुर में हुआ था. वह एक बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे. उनको कला और लेखन के प्रति गहरी रुचि थी. वह एक कुशल कवि और बेहतरीन चित्रकार भी थे. बॉलीवुड में उनकी कई बड़ी और चर्चित फिल्मों के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा.उन्होंने बॉलीवुड में कई चर्चित और यादगार फिल्मों का निर्माण किया, जिनमें 'चमेली', 'कुछ खट्टी कुछ मीठी', 'बॉलीवुड कॉलिंग', 'कांटें', 'झंकार बीट्स', 'शब्द', 'आंखें', 'प्यार के साइड इफेट्स', 'धीमे धीमी', 'रात गई बात गई? जैसी फिल्मों का नाम शामिल है.


 



 


रहे राज्यसभा सांसद
प्रीतीश नंदी की शख्सियत सिर्फ फिल्म मेकर भर की नहीं थी. वह शिवसेना के टिकट पर महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद भी रहे. इसके अलावा जब देश में स्वतंत्रता संग्राम के 50 साल पूरे हो रहे थे, उस समय वह 50 साल पूरे होने पर मनाए जाने वाले जश्न के लिए बनाई गई कई महत्वपूर्ण समितियों का हिस्सा भी थे. इनमें राष्ट्रीय समिति, रक्षा, संचार, और विदेश मामलों की संसदीय समितियां शामिल थीं. उन्होंने भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उन्नयन के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा स्थापित विशेषज्ञ समिति की अध्यक्षता भी की.


नए साल में आई बॉलीवुड से सबसे बुरी खबर, नहीं रहे फिल्म मेकर प्रीतिश नंदी, 73 की उम्र में ली आखिरी सांस



 


लाए थे चैट शो


1993 में प्रीतिश नंदी ने अपनी कंपनी 'प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस' की स्थापना की और इसके गैर-कार्यकारी अध्यक्ष और क्रिएटिव संरक्षक बने रहे. उनकी कंपनी का पहला प्रोग्राम 'द प्रीतिश नंदी शो' था, जो भारत के सार्वजनिक चैनल दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ था. इसके बाद, जी टीवी पर 'फिस्कल फिटनेस: द प्रीतिश नंदी बिजनेस शो' प्रसारित हुआ, जो भारत का पहला साप्ताहिक बिजनेस शो था.


प्रीतिश नंदी का फिल्मी करियर कई उत्कृष्ट फिल्मों से भरा हुआ था, जिसके लिए उन्हें कई पुरस्कारों से नवाजा गया. उनकी कंपनी ने भारत में मल्टीप्लेक्स फिल्म शैली की नींव रखी.


 


 


 


इनपुट-एजेंसी


 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.