Vivek Oberoi Bollywood: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने बॉलीवुड की डार्क साइड पर जिस तरह से इंटरनेशनल लेवल पर बात की है, उसने पूरी इंडस्ट्री में खलबली मचा रखी है. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra Movies) के बॉलीवुड पर कमेंट के बाद अब कई एक्टर्स ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने एक्सपीरियंस पर बात करनी शुरू कर दी है. विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) ने भी इसी लाइन में एक बार फिर बॉलीवुड की पॉलिटिक्स पर बात की है. विवेक ने हाल में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी 20 साल पुरानी प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी याद किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विवेक बोले- ऐसी चीजों से गुजरा जो बेमतलब थीं...!


विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi Movies) ने हाल में हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में बताया, 'उन्हें खुशी है कि वह इन सब चीजों से निकल पाए. वह आग से निकलकर बचे हैं.' विवेक ने साथ ही कहा, 'लेकिन हर कोई उनकी तरह खुशकिस्मत नहीं होता है, वह ऐसी कई चीजों से गुजरें हैं जो बेमतलब थीं.' विवेक (Vivek Oberoi New Movie) ने कहा, 'बहुत सारे लोगों की पॉलिटिक्स, बहुत सारे लोगों की लॉबिंग, जिनके बारे में प्रियंका ने भी बात की है.' विवेक (Vivek Oberoi Instagram) ने कहा, बुरी बात यह है कि यह हमारी इंडस्ट्री की पहचान है. यह बॉलीवुड का डार्क साइड है, जिसे उन्होंने करीब से देखा है.' 


Priyanka Chopra की तारीफ में कही ये बात 


विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi and Salamn Khan) ने एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra Citadel) के बारे में भी अपने इंटरव्यू में जिक्र किया है. विवेक (Vivek Oberoi Controversy) ने बताया, 'उनका दूसरी जगह जाकर काम खोजना कई लोगों के लिए इंस्पिरेशनल हैं. वह बाहर गईं और उन्होंने अपने लिए कुछ अलग तलाशा, जो उनके करियर के लिए खूब जरूरी स्टेप बना.'  


फिल्मों से किनारा करने पर कही ये बात 


विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi Last Movie) ने फिल्मों से किनारा किए जाने पर कहा, 'उन्हें पता है यह बहुत परेशान करने वाला है, इस तरह की चीजें हताश कर देती हैं. आप थक जाते हैं.' विवेक ने बताया, 'उन्हें ऐसा तब महसूस हुआ जब वह फिल्म शूट आउट एट लोखंडवाला में अवॉर्ड विनिंग परफॉर्मेंस दिए थे लेकिन उन्हें इसके बाद 14 महीने तक बेरोजगार रहना पड़ा. विवेक ने बताया, जब वह बुरे समय से गुजर रहे थे तब वह यही सोचते थे कि उन्हें कुछ अलग करना है जो इंडस्ट्री से अलग रहे...!' 


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे