Priyanka Chopra Mahesh Babu Film: ‘बाहुबली’ और ‘आरआरआर’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले एस. एस. राजामौली एक बार फिर फॉम में आ गए हैं वो इन दिनों एक नए प्रोजेक्ट की तैयारियों में लगे हैं. सामने आ रही मीडिया रिपोर्ट्स की मानें ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा उनके इस नए प्रोजेक्ट का हिस्सा बन सकती हैं. खबरों के मुतबाकि, इस फिल्म की शूटिंग अगले साल 2025, अप्रैल में शुरू होगी. प्रियंका के साथ इस फिल्म में एक साउथ सुपरस्टार भी नजर आने वाले हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के साथ महेश बाबू मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. बताया गया है कि फिल्म की स्क्रिप्ट लगभग तैयार है और इसकी शूटिंग अप्रैल 2025 में शुरू होगी. निर्देशक एसएस राजामौली इस प्रोजेक्ट के लिए ऐसी हीरोइन की तलाश में थे, जो भारत के साथ-साथ दुनियाभर में भी लोकप्रिय हो. जिसके बाद उन्होंने प्रियंका से कॉटेक्ट किया. करीब 6 महीने तक मेकर्स ने प्रियंका से मीटिंग की, जिसके बाद प्रियंका ने फिल्म के लिए हां बोल दिया. 


8 साल वापसी करेंगी प्रियंका चोपड़ा


फिलहाल, प्रियंका चोपड़ा या एस. एस. राजामौली की ओर से इस खबर की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन अगर ऐसा होता है तो प्रियंका 8 साल बाद किसी भारतीय फिल्म के साथ वापसी करेंगी. प्रियंका को आखिरी बार साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ में देखा गया था. जिसके बाद अब वो एसएस राजामौली की नई फिल्म से वापसी कर सकती है. साथ बताया जा रहा है कि ये फिल्म साल 2027 में रिलीज हो सकती है. इस फिल्म की शूटिंग भारत और अमेरिका में होगी. 


बॉलीवुड की वो फिल्में, जिन्होंने सरेआम उड़ाया धर्म का मजाक, इतिहास से की छेड़छाड़; विवादों के बाद भी छप्परफाड़ की कमाई


2027 तक बड़े पर्दे पर आएगी फिल्म 


साथ ही, कुछ हिस्से अफ्रीका के जंगलों में भी फिल्माए जाएंगे. चर्चा है कि इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन भी नजर आ सकते हैं. हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. इस खबर के सामने आने के बाद देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है और वो अब उनको एक बार फिर भारतीय सिनेमा का हिस्सा बनते हुए देखने लिए बेताब नजर आ रहे हैं. बता दें, प्रियंका चोपड़ा ने अपने करियर में कई बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में काम किया है.


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.