सॉन्ग `गुजर जाएगा` के प्रोड्यूसर विनय वशिष्ठ ने कहा- `मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि BIG B ने सपोर्ट किया`
विनय वशिष्ठ ने ZEE NEWS से बातचीत में कहा, `हम अमिताभ बच्चन सर के बहुत आभारी हैं कि उन्होंने हमारे सॉन्ग ऑफ होप `गुजर जाएगा (Guzar Jayega) के लिए अपनी आवाज दी.`
नई दिल्ली: हाल ही में रिलीज हुए टाइटल ट्रैक 'गुजर जाएगा (Guzar Jayega)' के प्रोड्यूसर विनय वशिष्ठ (Vinay Vashisht) खुद को काफी खुशनसीब मानते हैं. वह इसलिए क्योंकि उनके गीत को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने सपोर्ट किया है. कोरोना वायरस के इस दौर में रिलीज हुए इस गाने को सॉन्ग ऑफ होप यानी उम्मीद का गीत भी कहा जा रहा है.
विनय वशिष्ठ ने ZEE NEWS से बातचीत में कहा, 'हम अमिताभ बच्चन सर के बहुत आभारी हैं कि उन्होंने हमारे सॉन्ग ऑफ होप 'गुजर जाएगा (Guzar Jayega) के लिए अपनी आवाज दी. यह गीत डॉक्टरों, नर्सों, पुलिस, और हमारे राष्ट्र की सेवा करने वाले सभी लोगों को समर्पित किया गया है. जिसका उद्देश्य इन सभी कोरोना वॉरियर्स का मनोबल बढ़ाना है. ''कि वक्त ही तो है गुजर जाएगा...'' वहीं इसे गाने को BIG B का सपोर्ट मिलने पर मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूं.'
विनय वशिष्ठ अपने होम बैनर पैराडॉक्स एंटरटेनमेंट लिमिटेड के तहत उत्तरी अमेरिका में बॉलीवुड कॉन्सर्ट कराने के माध्यम बनकर हमेशा से ही भारतीय फिल्म उद्योग का एक हिस्सा रहे हैं. इसके अलावा, विनय वशिष्ठ ने 2019 में अपना म्यूजिक वीडियो लेबल, ओपुलेंस रिकॉर्ड्स लिमिटेड भी लॉन्च किया है. विनय वशिष्ठ के घरेलू बैनर ने उत्तरी अमेरिका में 21 शो और कार्यक्रम किए. और अब वह इस म्यूजिक वीडियो का हिस्सा बने हैं, जिसे उन्होंने वरुण प्रभुदयाल गुप्ता और जय वर्मा के साथ मिलकर बनाया है, जिसका उद्देश्य भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में जागरूकता फैलाना है.
इस गाने को 50 गायकों और बॉलीवुड और टीवी अभिनेताओं, गायकों, खेल हस्तियों, रेडियो जॉकी, बच्चों और मीडिया कर्मियों सहित 65 से अधिक लोगों ने गाया है. इनमें सानिया मिर्जा, विजेंद्र सिंह, मनोज वाजपेयी, लिएंडर पेस, श्रेया घोषाल, सुशील कुमार, दीपा मलिक, बबीता फोगट, सोनू निगम, शान, कैलाश खेर जावेद अली, ज्योति नूरन, अखिल सचदेवा, हंस राज हंस, भाईचंग, भाईचंग, भईयांग भुइंग शामिल हैं. सुप्रियो, रिचा शर्मा, महेश भूपति, सनी लियोन और कपिल शर्मा, अनन्या बिड़ला. ट्रैक सात मिनट लंबा है और इसका एक बड़ा हिस्सा श्री अमिताभ बच्चन का कथन है.
प्रोड्यूसर विनय कहते हैं, 'कनाडा से इस पहल का समर्थन करने के लिए यह अवसर मिलना एक सम्मान की बात है और इसके लिए मैं वरुण प्रभुदयाल गुप्ता को धन्यवाद देना चाहता हूं कि इस खूबसूरत विचार को लेकर आए और मुझे मौका दिया. मैं गायक संगीतकार जैजिम शर्मा (Jazim Sharma) का भी बहुत आभारी हूं जिन्होंने इस ट्रैक की खूबसूरती से रचना की है.'
इस ट्रैक का हिस्सा बनने के लिए खुद को धन्य महसूस करते हुए गायक/संगीतकार जैजिम शर्मा कहते हैं, 'यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि 'गुजर जाएगा' को कंपोज करने का अवसर मिला. जिसे सभी गायकों और कलाकारों ने सपोर्ट किया. मुझे इस विचार पर मंथन के लिए वरुण गुप्ता का फोन आया और यह सब वहीं से शुरू हुआ. हम सभी इस अद्भुत समर्थन के लिए महानायक अमिताभ बच्चन के बहुत आभारी हैं. मुझे उम्मीद है कि यह ट्रैक इस अभूतपूर्व समय में सभी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा' यह गीत बीती शाम यानी 11 मई 2020 को जारी किया गया है.