फिल्म: पुष्पा 2: द रूल
स्टारकास्ट: अल्लू अर्जुन, फहाद फासिल, रश्मिका मंदाना, दयानंद रेड्डी, अनुसुया भारद्वाज और जगपति बाबू
डायरेक्टर: सुकुमार
फिल्म टाइम: 3 घंटे 20 मिनट
रेटिंग्स: 4
कहां देखें: थिएटर्स


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Pushpa 2: The Rule Review: इस साल बॉक्स ऑफिस पर कई मोस्ट अवेटेड फिल्में रिलीज हुईं, जिन्होंने खूब हंगामा मचाया और शानदार कमाई की. उन्हीं में से एक साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा: द रूल' भी है, जो गुरुवार 5 दिसंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. हालांकि, इससे पहले फिल्म 4 दिसंबर को हैदराबाद में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिला. वहीं, मेन रिलीज के बाद फिल्म पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर छा गई है.  


सोशल मीडिया पर भी अल्लू अर्जुन हालिया रिलीज फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' को फैंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म वाकई में काफी धमाकेदार है, जिसमें भरपूर मात्रा में एक्शन, ड्रामा, रोमांस और थ्रिलर देखने को मिल रहा है, जो आपको सीट से बांधे रखने में कामयाब रहती है. फिल्म की कहानी 2021 में रिलीज 'पुष्पा' में खत्म हुई कहानी के आगे से ही शुरू होती है. जिसमें कहानी और भी दिलचस्प हो जाती है. पहले पार्ट में दर्शकों को पुष्पा (अल्लू अर्जुन) और भंवर सिंह शेखावत (फहद फासिल) के बीच टकराव देखने को नहीं मिला था. 



स्टारकास्ट का अभिनय


जिसकी कमी इस फिल्म में पूरी होती है. दोनों की रंजिश अब नए स्तर तक पहुंच चुकी है. इस बार पुष्पा का काम इंटरनेशनल स्टेज तक पहुंच चुका है, जिससे उसकी जिंदगी में बड़े बदलाव आते हैं. इन बदलावों के कारण वह कुछ अहम फैसले लेता है, जो नए दुश्मनों को जन्म देते हैं. इन नए दुश्मनों से जुड़े सवालों के जवाब फिल्म के तीसरे भाग 'पुष्पा: द रैम्पेज' में मिलेंगे. अगर फिल्म में सभी के अभिनय की बात करें तो फिल्म में एक्टिंग का काफी शानदार है. अल्लू अर्जुन ने पुष्पा के किरदार को पूरे स्वैग के साथ निभाया है. एक सीन में उनका काली मां दर्शकों को खूब पसंद आया. 


कौन है वो शख्स? जिसने सलमान खान के सेट पर मचाया हंगामा; दी 'लॉरेंस बिश्नोई' के नाम की धमकी


फहाद फासिल का शानदार परफॉर्मेंस


जिसने दर्शकों का दिल छू लिया. रश्मिका मंदाना के किरदार में भरपूर प्यार और एनर्जी देखने को मिली, जबकि फहाद फासिल के परफॉर्मेंस ने तो इस फिल्म में चार-चांद ही लगा दिए. हालांकि इस बार उनके किरदार को उतनी गहराई नहीं दिखाया गया. लेकिन उनका जितना भी रोल था वो जबरदस्त था, जो उनके फैंस के लिए हमेशा के लिए यादगार रहेगा. बाकी कलाकारों जैसे जगपति बाबू, अनुसुया भारद्वाज और दयानंद रेड्डी ने भी अपने-अपने किरदारों को बखूबी निभाया. तकनीकी रूप से फिल्म काफी मजबूत है. 



जबरदस्त है फिल्म का क्लाइमैक्स


इसके अलावा शानदार सिनेमैटोग्राफी, दमदार स्क्रीनप्ले और अच्छा बैकग्राउंड स्कोर इसे बांधे रखते हैं. हालांकि, वीएफएक्स और हिंदी गाने पहले भाग की तुलना में थोड़े कमजोर लगते हैं. इसके बावजूद, फिल्म की एडिटिंग इतनी शानदार है कि कोई भी सीन गैरजरूरी नहीं लगता और पूरी फिल्म अंत तक दर्शकों को बांधकर रखती है. फिल्म एंटरटेनमेंट से भरपूर है और इसमें महिलाओं की अहमियत पर भी जोर दिया गया है. पुष्पा का किरदार महिलाओं को इज्जत और सपोर्ट करता दिखता है, जो एक बेहतरीन संदेश देता है. कुल मिलाकर, ये एक मसालेदार पैसा वसूल फिल्म है. इसे हमारी तरफ से 4.5 स्टार्स मिलते हैं. 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.