Pushpa 2 Film Screening Mumbai: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' दुनिया भर के सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छी रिस्पॉन्स और प्यार मिल रहा है. फिल्म ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग के साथ छप्परफाड़ कमाई की. इसी बीच मुंबई से एक बड़ी हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है, जिसने हर किसी को चौंका दिया. दरअसल, मुंबई में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान अचानक थिएटर में मौजूद लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस वजह से स्क्रीनिंग को बीचने में ही रोकना पड़ा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना मुंबई के गेटी गैलेक्सी थिएटर की है. जहां 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान एक अंजान शख्स ने पेपर स्प्रे का इस्तेमाल किया. इसके चलते थिएटर में फिल्म देखने आए लोगों की तबीयर अचानक ही बिगड़ने लगी. उनको गले में जलन, खांसी और उल्टी की शिकायत होने लगी, जिसके चलते शो को 20 मिनट के लिए रोकना पड़ा. दर्शकों का कहना है कि इंटरवल के बाद एक शख्स ने अचानक स्प्रे छिड़क दिया, जिससे भीड़ में हलचल मच गई. 



थिएटर में बिगड़ने लगी थी लोगों की तबीयत 


बाद में पुलिस को सूचना दी गई और मामले की जांच शुरू की गई. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोग खांसते हुए इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं. सुकुमार के डायरेक्शन में बनी 'पुष्पा 2' को पैन इंडिया रिलीज किया गया है और ये दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई भी की है, लेकिन इसके साथ कुछ विवाद भी जुड़ गए हैं. फिल्म के पहले दिन हैदराबाद में भगदड़ मच गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और उनका 9 साल का बेटा घायल हो गया.


फडणवीस के शपथ ग्रहण में जब मिले बॉलीवुड के दो खान, रणबीर-रणवीर का स्वैग देखा आपने



'पुष्पा 2' से जुड़े विवाद 


इस घटना का कारण ये था कि साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन बिना किसी सूचना के थिएटर के बाहर पहुंचे, जिससे उनके फैंस बेकाबू हो गए और भगदड़ मच गई. महिला की मौत के बाद अल्लू अर्जुन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई. इससे पहले एक प्रमोशनल इवेंट में अल्लू अर्जुन ने अपने फैंस को 'आर्मी' कहकर बुलाया था, जिसको लेकर श्रीनिवास गौड़ नाम के एक शख्स ने आपत्ति जताते हुए एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने एक्टर से कहा कि वे अपने फैंस के लिए 'आर्मी' शब्द का इस्तेमाल न करें. 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.