Surbhi Jyoti Wedding Bells: 'कुबूल है' और 'नागिन' जैसे सीरियल से फेमस हुईं एक्ट्रेस सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) 2 महीने बाद शादी करने वाली हैं. सुरभि लॉग टाइम ब्वॉयफ्रेंड सुमित सूरी से शादी करेंगी. खबरों की मानें तो शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दोनों की शादी मार्च के पहले हफ्ते में हो सकती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्च में दुल्हनिया बनेंगी सुरभि ज्योति
'नागिन' (Naagin) सीरियल में बेला का रोल निभाने वाली सुरभि ज्योति अब दुल्हन बनने वाली हैं. बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सुरभि सुमित सूरी के साथ मार्च में सात फेरे लेंगी. हालांकि इन दोनों की शादी के वेन्यू को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है. लेकिन हो सकता है कि ये कपल बाकी सितारों की तरह डेस्टिनेशन वेडिंग करे.


 



 


6-7 मार्च को लेंगी फेरे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरभि ज्योति ब्वॉयफ्रेंड सुमित के साथ 6 या 7 मार्च को शादी के बंधन में बंध सकती है. वहीं प्री-वेडिंग फंक्शन की बात करें तो वो 4 मार्च से शुरू हो जाएंगे. 


 



 


 


नॉर्थ इंडियन सेरेमनी होगी
करीबी सूत्र के मुताबिक- 'ये ग्रैंड वेडिंग 6 या 7 को हो सकती है. सुरभि इस वक्त शादी की तैयारियों में काफी बिजी हैं. ये शादी ट्रेडिशनल नॉर्थ इंडियन सेरेमनी होगी. इस शादी में परिवार के लोग, करीबी रिश्तेदार और कुछ दोस्त शरीक होंगे.' 


 



 


कई साल से कर रहे डेट
सुरभि और सुमित एक दूसरे को लंबे वक्त से डेट कर रहे हैं. इन दोनों ने एक साथ म्यूजिक वीडियो की शूटिंग की थी. जिसके बाद से एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था. आपको बता दें, सुरभि ज्योति टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. वैसे तो सुरभि कई सीरियल में नजर आईं लेकिन पहचान 'कुबूल है' से मिली. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है और आए दिन फोटोज शेयर करती रहती हैं.