Raageshwari Loomba Then And Now: मनोरंजन जगत में ऐसे कई सितारे होते हैं जो बहुत कम समय में अपना खूब नाम कमा लेते हैं लेकिन कई बार ये सितारे जितने तेजी से चमकते हैं उतनी ही तेजी से धूमिल हो जाते हैं.  उन्हीं में से एक है रागेश्वरी लूंबा (Raageshwari Loomba). 90 के दशक में इन्होंने अपनी सिंगिंग से कई लोगों को अपना दीवाना भी बनाया. सिर्फ 22 साल की उम्र में रागेश्वरी का पहला एल्बम ‘दुल्हनिया' रिलीज हुआ था, जिसमें उन्होंने खुद एक्टिंग भी की थी. इस एलबम से वह रातों रात स्टार बन गईं. लेकिन रागेश्वरी के साथ कुछ ऐसा हुआ कि वो रातों-रात फिल्मी पर्दे से गायब हो गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

90 के दशक में खूब कमाया नाम


रागेश्वरी लूंबा ने छोटी उम्र से मॉडलिंग शुरू कर दी थी और बड़े होते तक वो  मेन शोबिज का हिस्सा बन गईं. रागेश्वरी की पहली फिल्म 'आखें' थी, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट थी. इसके अलावा वह 'मैं खिलाड़ी तु अनाड़ी' में अक्षय कुमार की बहन और सैफ अली खान की हीरोइन के रोल में दिखी थीं. रागेश्वरी की खूबसूरती ने लोगों को अपना दीवाना बनाया था. रागेश्वरी एक एक्ट्रेस के साथ एक सिंगर भी थीं. 90 के दशक में उन्होंने बेहतरीन गाने गाए थे. लेकिन इतनी सफलता के बाद रागेश्वरी के साथ कुछ ऐसा हुआ कि उनका पूरी करियर ही चौपट हो गया.


पैरालिसिस अटैक पड़ा


रागेश्वरी जब अपने करियर के पीक पर थी तभी उन्हें पैरालिसिस अटैक पड़ा और रागेश्वरी के चेहरे की एक तरफ की मांसपेशियां अस्थाई रूप से कमजोर हो गईं. जी हां, एक दिन अचानक वह उठी और अपने चेहरे में बदलाव महसूस किया. डॉक्टर ने बताया कि उनके चेहरे और चेस्ट का आधा हिस्सा सुन्न हो गया है. वह बात करने की स्थिति में नहीं थीं. अपने आपको ठीक करने के लिए उन्होंने थैरेपी और योगा का सहारा लिया. कुछ समय बाद रागेश्वरी ठीक तो हुईं लेकिन उन्होंने गाना छोड़ दिया.


साल 2012 में की शादी


रागेश्वरी के निजी जीवन की बात करें तोक उन्होंने साल 2012 में यूके के बैरिस्टर सुधांशु स्वरूप को अपना हमसफर बनाया. शादी के चार साल बाद यानी साल 2016 में वह मां बनीं. रागेश्वरी अपनी निजी में काफी खुश हैं और शादीशुदा जीवन का आनंद उठा रही हैं.



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर