Dino Morea on Loosing Stardom: खाली होते बैक अकाउंट ने Dino Morea की कर दी थी ऐसी हालत, लोगों को फोन करके मांगते थे काम
Raaz फिल्म से बॉलीवुड में तहलका मचाने वाले एक्टर डिनो मौर्या का फिल्मी करियर में काफी उतार चढ़ाव रहे. `एजेंट` फिल्म से तेलुगू फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे डिनो ने अपने खोते स्टारडम को लेकर खुलकर बात की.
Dino Morea on Loosing Stardom Not Getting Work: 'राज' फिल्म से लड़कियों के दिलों को धड़काने वाले एक्टर डिनो मौर्या (Dino Morea) जल्द ही 'एजेंट' (Agent) फिल्म से तेलुगू इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाले हैं. इस फिल्म का पोस्टर डिनो ने सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें उनके लुक की काफी तारीफ हो रही है. लेकिन क्या आपको पता है 'राज' (Raaz) फिल्म के बाद फ्लॉप होती फिल्मों ने डिनो मौर्या की हालत ऐसी कर दी थी उनके पास एक वक्त बाद ऐसा काम आने लगा कि उन्होंने उसे ना कहना शुरू कर दिया. इसके बाद खाली होते बैक अकाउंट की वजह से वो लोगों को फोन करके काम मांगने के लिए मजबूर हो गए थे. हाल ही में दिए इंटरव्यू में डिनो ने अपने लूज होते स्टारडम और काम को लेकर बातें की.
कितनी बार सोचा कैसे चलेगा घर का खर्चा
डिनो मौर्या (Dino Morea) ने इंटरव्यू में काम ना मिलना का जिक्र किया. इसके साथ ही बताया कि उन्हें कई बार घर का खर्चा कैसे चलेगा इसे लेकर भी काफी टेंशन होती थी. 'कई बार मुझे ऐसा लगा कि ये जो घर का खर्चा है वो कहां से आएगा. मैं एक दिन यही सोच रहा था मेरा बैंक अकाउंट तो लगातार नीचे जा रहा है. कुछ पैसा ही नहीं आ रहा है. कितनी बार ऐसा अचानक से एहसास हुआ कि अरे करने को तो कुछ है ही नहीं. तभी अचानक से किसी का फोन आया और उसने कहां एक इवेंट है कर लोगे- 'मैंने तुरंत कहा कर लेंगे.'
ये थी सबसे बड़ी गलती
डिनो मौर्या ने गिरते स्टारडम और फ्लॉप होती फिल्मों के बारे में बात करते हुए कहा- 'मेरी सबसे बड़ी गलती ये थी कि जब में काम कर रहा था तो मैंने फिल्म कौन सी कर रहा हूं उसके लिए ज्यादा सोचा नहीं, बस करता चला गया. उस वक्त मुझे पैसा चाहिए था क्योंकि मुझे बेसिक जरूरतों को पूरा करना था. ट्रैक से हट गया था. कौन सी फिल्म करनी है और कौन सी नहीं इसे उस वक्त ज्यादा सोचा नहीं.'
फोन करके मांगा लोगों से काम
इसके साथ ही डिनो मौर्या ने कहा कि 'मुझे फोन करके किसी से भी काम मांगने में शर्म नहीं आई. कई बार ऐसा हुआ कि मैंने डायरेक्टर्स को फोन किया और उनसे कहा कि मुझे काम चाहिए. कुछ तो ऐसे थे जिन्हें मैं जानता तक नहीं था. कुछ लोगों ने कहा कि बिजी है तो कुछ लोग मिले. अगर आपको काम चाहिए और नहीं है, तो आपको मांगना पड़ेगा.'
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|