Rakhi Sawant Is Critical: ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) की बीती शाम जब सोशल मीडिया पर अस्पताल की फोटो वायरल हुई तो फैंस को यकीन नहीं हुआ. किसी को समझ में नहीं आया कि राखी का ये कोई नया ड्रामा है या फिर वो सही में बीमार हो गई हैं. खबरें आई कि राखी दिल की गंभीर बीमारी की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं अब इस वायरल फोटो और राखी की तबीयत को लेकर उनके एक्स पति रितेश ने चुप्पी तोड़ी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या कहा रितेश ने?
न्यूज 18 के शोशा ने जब मंगलवार शाम को राखी के बारे में पूछा तो राखी के एक्स पति रितेश ने कहा था कि वो राखी की सेहत के बारे में जल्द अपटेड देंगे, वहीं अब उनका कहना कि एक्ट्रेस की कंडीशन क्रिटिकल है. रितेश ने राखी की हेल्थ अपडेट देते हुए कहा कि 'ये कोई मजाक का मुद्दा नहीं है. राखी ने अपनी एक ऐसी इमेज बना ली है कि जिसमें कि लोगों को लगता है कि ड्रामा है. मैं आपको सीधा बोलूंगा. राखी अगर क्रिटिकल में है तो, तो क्रिटिकल में है. भेड़िया आया वाली कहानी उसके साथ हमेशा रिपीट होती है.'


 



 


'विद्रोही थे सैफ...' भाई को लेकर ये क्या बोल गईं छोटी बहन सोहा


लोगों को लग रहा है मजाक 


रितेश ने आगे कहा कि 'अभी जब वो सही में क्रिटिकल में है तो आधे लोगों को लग रहा है कि वो कोई नई कॉन्ट्रोवर्सी कर रही है या कोई नया नाटक कर रही है. जो लोग दिल से उसे जानते हैं उसके लिए प्रार्थना करें कि वो जल्द ठीक हो जाए.' 


सास को मिले ताने तो तड़प उठीं दीपिका कक्कड़, खूब रोते हुए बोलीं- नहीं दूंगी कोई सफाई


 



राखी सावंत की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल के पलंग पर बेसुध हालत में दिखीं, फैंस नहीं कर पा रहे भरोसा


भाई राकेश हैं परेशान
वहीं जूम से बात करते हुए राखी सावंत के भाई राकेश ने कहा- 'हम लोग बहुत परेशान हैं. जब से हमारी मां की डेथ हुई है. तबसे राखी को सारे उसके अपने जो पब्लिसिटी ले रहे थे और उससे पैसे खा रहे थे. सब लोग उसके खिलाफ हो गए हैं. वो भागी भागी फिर रही है. मां का इतना टेंशन होने के बाद भी वो मीडिया के सामने आई. मेरी बहन को आज इतना टेंशन हो गया है कि उसको हार्ट की बीमारी हो गई है. उसे इस बात का शॉक लगा है कि उसके अपनों ने उसके साथ गद्दारी की. आप लोग राखी के लिए प्रे करिए. बस एक बार उसका ऑपरेशन हो जाए वो फिर से मीडिया के सामने हंसते खेलते आए. बस वो अस्पताल से बाहर आ जाए. यही मेरी और मेरे परिवार की दुआ है.'