Swati Mishra: 'राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी...' ये भजन जैसे ही कहीं बजता है तो दिल बाग-बाग हो जाता है. इस गाने को यूट्यूब पर 3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जिसे आवाज देने वाली सिंगर स्वाति मिश्रा (Swati Mishra) हैं. स्वाति मिश्रा के इस गाने के मंत्रमुग्ध पीएम मोदी भी हो गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस भजन को जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर किया तो सिंगर के पास बधाइयों की बाढ़ आ गई. स्वाति मिश्रा ने Zee News से इस गाने को लेकर खुलकर बात की. इसके साथ ही बताया कि उन्होंने इस गाने को किस तरह से तैयार किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जीवन को मिला नया मोड़
बिहार की बेटी स्वाति मिश्रा वैसे तो कई भजन गा चुकी हैं. लेकिन 'राम आएंगे..' गाने ने उनकी पॉपुलैरिटी को और ज्यादा बढ़ा दिया है. Zee News से बात करते हुए सिंगर ने कहा- 'मुझे तो यकीन ही नहीं हो रहा कि ऐसा हुआ है. अभी तो मैं इस चीज को स्वीकार करने की खुद में कोशिश कर रही हूं कि प्रधानमंत्री जी ने मेरा गाना शेयर किया. उसके बाद से तो मुझे अलग-अलग तरीकों से बधाइयां मिल रही हैं. इसलिए बहुत-बहुत शुक्रिया प्रधानमंत्री जी का. उन्होंने इस भजन को शेयर करके मेरे जीवन को एक नया मोड़ दे दिया.'


 



 


2 बार में पूरा गाना किया रिकॉर्ड
Zee News ने भजन गायिका स्वाति मिश्रा से पूछा कि आपके भजन को रिलीज होते ही 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. जब भी आप इस तरह के भजन तैयार करती हैं तो आपके मन में क्या भाव होते हैं? जवाब में सिंगर ने कहा- 'जब भी कोई बाकी गाना हम करते हैं तो कई रिटेक्स करने पड़ते हैं. लेकिन छठ हो या फिर इस तरह के भजन हों, तो ऐसा लगता कि बस मैं गाए जा रही हूं. एक से 2 बार में पूरा गाना रिकॉर्ड हो जाता है. पता नहीं भगवान की तरफ से क्या शक्ति है.'


 



 


क्या 22 जनवरी को अयोध्या में होंगी स्वाति?
अयोध्या निमंत्रण को लेकर सिंगर ने कहा- 'निमंत्रण तो अभी मुझे आधिकारिक तौर पर नहीं मिला है. लेकिन वहां पर जा पाऊं या फिर नहीं उससे इतना फर्क नहीं पड़ता है. दिल से और मन से तो दिवाली मनेगी ही.'