नई दिल्‍ली: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के पिछला साल काफी अच्‍छा रहा है. जहां रणबीर कपूर की फिल्‍म 'संजू' (Sanju) बॉक्‍स ऑफिस पर कमाल कर गई तो वहीं आलिया भट्ट की 'राजी' (Raazi) को बॉक्‍स ऑफिस पर तारीफ और दर्शक दोनों खूब मिले हैं. लेकिन प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही इस जोड़ी के लिए पिछला साल प्‍यारभरा भी रहा है. ऐसे में अब इन दोनों ने वीडियो शेयर कर अपनी जिंदगी के 'लकी चार्म' का खुलासा किया है. दरअसल इन दोनों ने सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की आने वाली फिल्‍म 'द जोया फेक्‍टर' (The Zoya Factor) के प्रमोशन के चलते अपने यह वीडियो शेयर किए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपने लकी चार्म के बारे में बताते हुए रणबीर कपूर ने कहा, 'जब मैं स्‍कूल जाता था तो अगर मुझे लाल रंग का ट्रक दिख जाता था तो मैं अपनी अंगुलियां क्रॉस करता था और एक विश मांग लेता था और जब तक मुझे तीन काली कारें न‍हीं दिखती थीं, मैं अपनी अंगुलियां नहीं खोलता था और चुप ही रहता था. यह अजीब है, लेकिन फिल्‍मों में आने से पहले जब तक मैं ये टोटका अपनाता था, मेरी सारी इच्‍छाएं पूरी होती थीं. ये सिलसिला काफी लंबे समय तक चला.' रणबीर आगे कहते हैं, ' दूसरी एक चीज है मेरा नंबर 8 के लिए झुकाव. मुझे नहीं पता कि यह कब शुरू हुआ, हां मेरी मां का जन्‍मदिन 8 जुलाई का होता है. लेकिन मुझे इस नंबर का आकार भी बहुत पसंद है. मैं अगर शूट पर जा रहा हूं और मुझे कोई कार दिख जाए, जिसके नंबरों का योग 8 होता है तो मुझे लगता है कि मेरा काम जबरदस्‍त होगा. भले ही ऐसा मुझे सिर्फ मानसिक शांति देता था लेकिन मुझे लगता है कि ये मुझे फायदा पहुंचाता है.' 



वहीं आलिया भट्ट ने भी अपना लकी चार्म शेयर करते हुए बताया, 'मैं लक में बहुत भरोसा करती हूं. मेरी आदत थोड़ी अजीब है, लेकिन अगर मुझे मेरे जीवन में कुछ भी चाहिए, चाहे वो फिल्‍म हो, कोई अवॉर्ड, कोई हॉलीडे या ऐसा कुछ भी... तो मैं उस सिचुएशन में खुद को सोच कर अपने बाथरूम के आइने के सामने उसकी एक्टिंग करती हूं. जैसे अगर मुझे ऑस्‍कर चाहिए, तो मैं शीशे के सामने एक्टिंग करती हूं और अवॉर्ड की पूरी स्‍पीच देती हूं.' 



बता दें कि सोनम कपूर और दुलकर सलमान की यह फिल्‍म 'द जोया फेक्‍टर' 20 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. 


बॉलीवुड की अन्‍य खबरें यहां पढ़ें