Ranbir Kapoor Comments: ट्विटर पर लोगों ने गिना दी रणबीर की गलतियां, Alia Bhatt से पहले इन हीरोइनों का उड़ा चुके हैं मजाक
Brahmastra Promotion: मुंबई में घर बैठे की गलती के लिए रणबीर कपूर ने चेन्नई जाकर माफी मांगी, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी पिछली गलतियां गिना दी. आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी का मजाक बनाने वाले रणबीर पहले अपनी फिल्मों की हीरोइनों का मजाक बना चुके हैं.
Bollywood Boycott Trend: एक बार फिर रणबीर कपूर सोशल मीडिया के निशाने पर हैं. सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी आलिया भट्ट पर चोट पहुंचाने वाले मजाकिया कमेंट देने के कारण. कई लोग उन्हें इस मामले में माफ करते नहीं दिख रहे हैं. सोशल मीडिया में अब उनके ऐसे पुराने इंटरव्यू आ गए हैं, जिनमें वह अपनी हीरोइनों का मजाक बनाते नजर आ रहे हैं. इससे लोगों में उनके प्रति नाराजगी बढ़ रही है. इनमें उनकी पुरानी गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ और संजू की को-स्टार अनुष्का शर्मा के वीडियो शामिल हैं. वाणी कपूर से साथ हाल में शमशेरा के प्रमोशन पर किया गया रणबीर का व्यवहार की सुर्खियों में आ गया है.
क्या कहा अनुष्का-कैटरीना को
फिल्म संजू के प्रमोशन के समय एक वीडियो इंटरव्यू के दौरान रणबीर ने अपनी को-स्टार अनुष्का शर्मा को एंग्जाइटी क्वीन कहते हुए उनका मजाक उड़ाया. अनुष्का, रणबीर का यह कमेंट सुनकर एकदम सकते में आ गई थी. अपनी एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना के साथ भी रणबीर की एक से अधिक हरकतें सामने आई हैं. एक इंटरव्यू के समय जब कैटरीना का माइक निकल गया तो रणबीर ने हंसी उड़ाते हुए कहा कि क्या मैं इसे सही कर दूं. तब कैटरीना काफी अनकंफर्टेबल लगीं और उन्होंने अपना स्टैंड लेते कहा कि तुम इस तरह से मुझसे बात मत करो. पहले भी कैटरीना सार्वजनिक रूप से रणबीर के बारे में कह चुकी थीं कि वह कैटरीना को अपने आगे कुछ नहीं समझते. वह उन्हें बच्चे की तरह ट्रीट करते हैं और कभी अपनी बात पूरी तरह से कहने का मौका नहीं देते. एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर ने कहा कि कैटरीना के जितने भी हिट गाने हैं वह मेरी बदौलत हैं क्योंकि मैंने ही कैटरीना को सिखाएं हैं, प्रेक्टिस कराई है. बदले में कैटरीना ने उन्हें आभार तक नहीं जताया. इस पर कैटरीना ने भी उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया था कि तुम पिए हुए तो नहीं हो.
वाणी को किया हैरान
शमशेरा के प्रमोशन के दौरान रणबीर ने वाणी कपूर के साथ कुछ इसी तरह का बर्ताव देखा गया. मीडिया में वाणी से सवाल पूछे जाते और जवाब रणबीर देते. रणबीर वाणी को बोलने का मौका ही नहीं देते थे. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने वाणी पर कमेंट करते हुए कहा कि तुम्हें शादी में नहीं बुलाया जाता, इसलिए शायद तुम दुखी रहती हो. मैंने भी तुम्हे अपनी शादी में नहीं बुलाया था क्योंकि उसमें सिर्फ घर के और कुछ खास लोग ही शामिल थे. पर शायद तुमको लगा तो होगा कि मुझे बुलाया जाता. वाणी भी रणबीर की इस बात पर थोड़ी सकपका गई थी लेकिन वह पब्लिक के सामने थी, इसलिए उन्होंने सबके सामने उसे हल्के ढंग से ही लिया.
क्या हुआ रणबीर-आलिया के बीच
हुआ यूं कि रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अयान मुखर्जी के साथ अपनी आने वाली ब्रह्मास्त्र की आफ्टर पार्टी के बाद यूट्यूब पर लाइव प्रोग्राम कर रहे थे. जब आलिया बोल रहीं थी कि फिल्म का प्रमोशन क्यों ज्यादा नहीं फैलाया जा रहा. ऐसे में रणबीर ने आलिया को बीच मे टोकते हुए, आलिया के पेट की तरफ देखते हुए कहा, मुझे लगता है कोई फैल रहा है. रणबीर के इस रिमार्क से सोशल मीडिया के लोग काफी नाराज हुए और ट्विटर पर उन्हें काफी खरी खोटी सुनाने लगे.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर