मुंबई : अभिनेत्री रानी मुखर्जी चोपड़ा ने अपनी और फिल्म निर्माता पति आदित्य चोपड़ा की बेटी आदिरा की पहली तस्वीर साझा की है। यह तस्वीर आदिरा के जन्मदिन की है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तस्वीर के साथ दिल को छू लेने वाले एक नोट में रानी ने कहा है कि वह अपनी बेटी को हमेशा अपनी दिल की बात सुनने और सावधान रहने के लिए प्रोत्साहित करेंगी। अभिनेत्री ने कहा है कि वह अपने जीवन के सबसे खूबसूरत पलों का आनंद ले रही हैं और मां बनने के बाद एक इंसान के रूप में परिपक्व होने में उन्हें मदद मिली।


रानी ने लिखा, ‘मैं बहुत ज्यादा शांत हो गयी हूं, अधिक धर्यवान और अधिक दयालु हो गयी हूं। यह सब रातों रात अचानक ही एक दिन हो गया। मैंने महसूस किया कि बेहतर करने के लिए मैं बदल गयी हूं। अभिनेत्री ने कहा कि मां बनना बिल्कुल ही अलग अनुभव है क्योंकि अचानक ही आपकी दुनिया बदल जाती है और एक नया व्यक्ति आपकी दुनिया बन जाती है। 38 वर्षीय अभिनेत्री ने मातृत्व का सुख देने के लिए ईश्वर को धन्यवाद दिया है।