Ranveer Singh Slapped By Bodyguard: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को हाल ही में साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स 2022 में स्पॉट किया गया था . इस दौरान एक्टर के कई वीडियोज वायरल हुए. एक्टर व्हाइट आउटफिट में कमाल के लग रहे थे लेकिन इस बीच एक्टर का एक वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि बॉडीगार्ड ने उन्हें थप्पड़ रसीद दिया है. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग भी यही मान रहे हैं कि भीड़ में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को थप्पड़ खाने को मिला. एक्टर का भी रिएक्शन कुछ ऐसा था कि उन्हें थप्पड़ पड़ा हो लेकिन वीडियो देखने के बाद ही आप असलियत तक पहुंच सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रणवीर को लगा थप्पड़?


पिछले दिनों रणवीर सिंह साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स 2022 के रेड कारपेट पर धमाकेदार अंदाज में एंट्री करते दिखे थे. इस दौरान सुपरस्टार रणवीर सिंह की एक झलक देखने के लिए काफी भीड़ लग गई. रणवीर सिंह को इस दौरान लोगों से बचाने में उनके बॉडीगार्ड्स को भी खासी मशक्कत करनी पड़ी. इसी बीच एक्टर के साथ एक ऐसी घटना घट गई कि खुद रणवीर सिंह भी अचंभे में पड़ गए. दरअसल, रणवीर सिंह को SIIMA इवेंट के दौरान फैंस से बचाने के लिए बॉडीगार्ड्स को खासी मुश्किल उठानी पड़ रही थी. जिसके बाद एक्टर को एक फैन से बचाने के लिए उनके एक बॉडीगार्ड ने थक्कामुक्की के बीच गलती से एक्टर को ही थप्पड़ रसीद कर दिया.


 



 


रणवीर ने सहलाया गाल


रणवीर सिंह को अचानक लगा ये थप्पड़ उनके भी होश उड़ा गया. हालांकि एक्टर ने उस वक्त इस घटना को उस वक्त काफी स्पोर्टली हैंडल किया. एक्टर तमाचा लगने के बाद अपना गाल सहलाते दिखे. मगर फिर कुछ ही देर बाद हंसकर बाकी फैंस के साथ तस्वीरें क्लिक करवाने में बिजी हो गए. रणवीर सिंह का ये अंदाज फैंस का दिल जीत ले गया. जिसके बाद लोग रणवीर सिंह के जेस्चर की जमकर तारीफ करते दिख रहे हैं.