RARKPK: हाथों में हाथ डाल अपनी रानी संग फिल्म देखने पहुंचे रॉकी, दीपिका की जैकेट पर नजर आए Ranveer Singh
Ranveer and Deepika: दीपिका और रणवीर को पीवीआर पर काफी मस्ती वाले मूड में स्पॉट किया गया. आमतौर पर दीपिका पब्लिकली खुद को काफी शांत ही रखती हैं और एक स्माइल देकर फैंस का दिन बना देती हैं. लेकिन हबी संग स्पॉट हुईं दीपिका इस बार काफी कूल और फंकी अंदाज में नजर आईं.
Rocky aur Rani Kii Prem Kahaani: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को रिव्यू अच्छे मिले तो दर्शकों को भी फिल्म भा गई है. हर और अब इस फिल्म को लेकर ही चर्चे हो रहे हैं. आलिया और रणवीर की जोड़ी को एक बार फिर लोगों ने दिल से लगा लिया है. लिहाजा इस बार वीकेंड पर रणवीर अपनी रील नहीं बल्कि रीयल लाइफ रानी संग फिल्म देखने पहुंच गए हैं. शनिवार की शाम रणवीर को पत्नी दीपिका पादुकोण संग पीवीआर पर स्पॉट किया गया.
हाथों में हाथ डाले दिखा कपल
दीपिका और रणवीर को पीवीआर पर काफी मस्ती वाले मूड में स्पॉट किया गया. आमतौर पर दीपिका पब्लिकली खुद को काफी शांत ही रखती हैं और एक स्माइल देकर फैंस का दिन बना देती हैं. लेकिन हबी संग स्पॉट हुईं दीपिका इस बार काफी कूल और फंकी अंदाज में नजर आईं. दोनों हाथों में हाथ डाले चले जा रहे थे कि अचानक दीपिका मुड़ीं और उन्होंने अपनी कस्टमाइज्ड जैकेट की झलक भी दिखा दी. उनकी जैकेट की बैक पर रणवीर सिंह का चेहा प्रिंट था. जो उनकी फिल्म का ही एक लुक था.
काफी समय के बाद रणवीर की फिल्म लोगों को आई पसंद
सिंबा के बाद से ही रणवीर की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर रही हैं. बीते साल रिलीज उनकी 83 को भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था. हालांकि फिल्म टीवी पर लोगों का काफी पसंद आई और इस रोल के लिए रणवीर ने पूरी ताकत भी झोंक दी थी. तब से ही वो एक अदद हिट के लिए तरस रहे थे. वहीं रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की बात करें इस फिल्म का बज तब से ही बना है जब से इसकी अनाउंसमेंट की गई थी और अब फाइनली फिल्म रिलीज हो चुकी है.