Rekha Bold Scene: बॉलीवुड में ऐसी फिल्मों की कमी नहीं जिनमें बोल्डनेस की हर हद को पार करते हुए खूब रोमांटिक सीन्स फिल्माए गए. कई बार इन सीन्स को लेकर बवाल भी खूब हुआ लेकिन कई बार ऐसे सीन शूट करने के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. खासतौर से इंटीमेंट सीन्स के दौरान कई बार एक्टर्स बहके और मीडिया में इसके खूब चर्चे भी हुए. ऐसी ही एक फिल्म थी आस्था जिसमें ओम पुरी और रेखा के बीच कई बोल्ड सीन थे और इनमें से एक की शूटिंग के दौरान दोनों इस कदर बहके कि आज भी इसके चर्चे दबी जुबां में सही लेकिन खूब होते हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हकीकत के करीब पहुंचा था सीन
आस्था फिल्म को हिंदी सिनेमा की सबसे बोल्ड फिल्मों में गिना जाता है. इस फिल्म में ओम पुरी और रेखा के बीच कई ऐसे सीन्स रहे जिन्होंने स्क्रीन पर आग लगा दी थी यही वजह है कि आज भी इस फिल्म को सबसे ज्यादा हॉट एंड बोल्ड कन्टेंट वाली फिल्मों में गिना जाता है. लेकिन आस्था के एक सीन में दोनों ही एक्टर्स इतने बहके कि ये फिल्मी सीन हकीकत के काफी करीब पहुंच गया था  


बेकाबू हो गए थे दोनों एक्टर्स
फिल्म में एक बेहद ही इंटीमेट सीन था जो ओम पुरी और रेखा के बीच फिल्माया गया था इस सीन को करते हुए दोनों इसमें इस कदर डूबे कि बेकाबू हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उस वक्त इसे शूट करने के दौरान जो लोग मौजूद थे उन्हें पता लग चुका था कि ये अब सीन अब फिल्मी नहीं रहा बल्कि हकीकत के काफी करीब पहुंच चुका है. 



जब रेखा की फिल्म में किस को लेकर मचा बवाल
वहीं रेखा के साथ इससे कई सालों पहले भी कुछ ऐसा हुआ था जब वो महज 15 साल की थीं. कहा जाता है कि फिल्म अंजाना की शूटिंग के दौरान उनके को एक्टर को उन्हें किस करना था और ये सोचकर वो काफी डर गईं क्योंकि वो छोटी थीं लिहाजा सीन से पहले वो बेहोश हो गई थीं. हालांकि काफी समझाने के बाद उन्होंने ये सीन किया जिस पर ऐसा बवाल मचा कि 10 सालों के बाद नाम बदलकर इस फिल्म को रिलीज किया गया था. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर