Rekha Birthday: प्यार न मिलने से बेहद दुखी थीं रेखा, सब छोड़ कर चली जाना चाहती थीं ‘सेक्स गुरु’ के आश्रम
Rekha Love Life : रेखा के जीवन में एक समय ऐसा भी आया, जब वह फिल्म इंडस्ट्री से ऊब चुकी थीं. यहां के लोगों में उन्हें भरोसा नहीं रह गया था. वह इतनी परेशान थीं कि भले ही थोड़े समय के लिए, मगर सिनेमा की नकली चमक-दमक वाली दुनिया से दूर चली जाना चाहती थीं.
Rekha Films : फिल्म इंडस्ट्री में रेखा के शुरुआती दिनों में तमाम लोगों ने उनकी उपेक्षा की. हालांकि कुछ एक्टरों से उनकी नजदीकियां भी बढ़ी और रोमांस के किस्से सामने आए. मगर रेखा की सारी प्रेम कहानियां अधूरी रहीं. ये सारी कहानियां मीडिया में गॉसिप बन कर आती रहीं और धीरे-धीरे रेखा अकेली पड़ती चली गईं. पुरानी पीढ़ी के जितेंद्र, किरण कुमार, विनोद मेहरा, अमिताभ बच्चन से लेकर नई पीढ़ी के संजय दत्त और अक्षय कुमार तक उनका नाम जुड़ा. दिल्ली के व्यवसायी मुकेश अग्रवाल से उनकी शादी भी हुई, मगर वह भी ट्रेजडी के साथ खत्म हो गई. कुल मिला कर रेखा हमेशा ही अकेली रहीं.
खत्म किया मीडिया से नाता
1980 के शुरुआती दौर में जब भारत में आध्यात्मिक गुरु रजनीश का असर बढ़ रहा था तो फिल्म इंडस्ट्री में भी कई लोग उनसे प्रभावित थे. जिनमें महेश भट्ट, विनोद खन्ना, विजय आनंद से लेकर कई निर्देशक-लेखक-एक्टर शामिल थे. हालांकि जल्द ही बहुतों का रजनीश से मोह भंग हो गया. कई लोग रजनीश को ‘सेक्स गुरु’ कहने लगे. रजनीश के आश्रम के बारे में ऐसी बातें सामने आने लगीं कि लोग उनसे दूर हो गए. मगर विनोद खन्ना इतने प्रभावित हुए कि 1982 में वह ओशो के साथ रहने के लिए पहले पूना और फिर अमेरिका चले गए. यही वह दौर था, जब रेखा अपने जीवन में कोई स्थायी प्रेम न मिलने से निराश हो चुकी थीं. यही वह समय था, जब उनका नाम अमिताभ बच्चन के साथ जुड़ रहा थ. लेकिन तब के अखबार तथा पत्रिकाएं बताती हैं कि उसी समय रेखा को एक बड़ा झटका लगा था. अमिताभ के साथ नजदीकियों के साथ के दिनों में रेखा ने मीडिया से नाता खत्म कर लिया था. अमिताभ ने भी उन दिनों मीडिया का बायकॉट कर रखा था. लेकिन अमिताभ-रेखा को लेकर पत्रिकाओं में सुर्खियां बनती रहती थीं.
फिर दिए इंटरव्यू
उन्हीं दिनों अचानक अमिताभ और परवीन बाबी के बीच नजदीकियों की खबरें आने लगी थीं और इस बात से रेखा बुरी तरह हिल गई थीं. अमिताभ उनसे दूर हो गए थे. तब 1982 के बीच में अचानक रेखा ने मीडिया से अपनी दूरी खत्म कर ली और बातें करना शुरू की. उन्होंने अपने फिल्मी करियर से लेकर अमिताभ बच्चन तक खुल कर बातें की. वह अपने इंटरव्यू में अमिताभ के लिए ‘अमितजी’ का संबोधन इस्तेमाल करती थीं. उसी दौरान विनोद खन्ना के ‘सेक्स गुरु’ कहलाने वाले रजनीश के आश्रम में चले जाने की घटना हुई और तब एक इंटरव्यू में रेखा ने कहा कि वह फिल्मों से ब्रेक लेकर रजनीश के आश्रम में अमेरिका चली जाना चाहती हैं. कम से कम वह छह महीने के लिए यह ब्रेक लेना चाहती थीं. रेखा के जाने को लेकर अटकलें शुरू हो गईं लेकिन अपनी साइन की हुई फिल्मों के कारण रेखा ऐसा नहीं कर सकीं. हालांकि दो-तीन साल बाद विनोद खन्ना भी रजनीश के आश्रम से मोहभंग के बाद लौट आए.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर